
राहुल सिंह केवटी, देशज टाइम्स ब्यूरो। यूपी के आगरा की दलित नवयुवती संजली हत्याकांड के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एमएसयू केवटी प्रखंड इकाई ने बुधवार की शाम कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च प्रखंड मुख्यालय से चलकर केवटी चौक पहुंची। मार्च में शामिल कार्यकर्ता व पदाधिकारी हाथ में जलते हुए मोमबती लिए हुए नारेबाजी कर रहे थे। सभी संजली हत्या कांड के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। केवटी चौक पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यूपी के आगरा में करीब तीन वर्ष पूर्व नवयुवती दलित लड़की संजली को जिंदा जलाकर मार दिया गया था, लेकिन आज तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। कार्यक्रम में यूनियन के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश मंडल मैथिल, दिल्ली प्रभारी, अमित मिश्रा, प्रवीण झा, सौरभ कुमार सिंह, मनोज यादव, राजन कुमार सहित कई शामिल रहे । इससे पूर्व पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने संजली के तैलचित्र के सामने मोमबती जलाकर उसे श्रद्धांजलि अर्पित किए।
You must be logged in to post a comment.