
जालें, देशज टाइम्स ब्यूरो।नोटबंदी कर नरेंद्र मोदी की सरकार ने गरीबों के पैसों से अमीरों का खजाना भरने का काम किया है,भाजपा सरकार ने पूंजीपति उद्योगपतियो का तीन सौ चौहत्तर हजार कड़ोर का बैंक ऋण माफ कर देश के बैंकों को खोखला करने का काम किया है। यह बात कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शकील अहमद ने प्रखंड क्षेत्र के घोघराहा में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही। वे इस सभा से आगामी तीन फरवरी को पटना के गांधी मैदान में राहुल गांधी की रैली में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी के लिए न्योता भी दिया। कहा कि देश की रक्षा सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है। कांग्रेस सरकार ने वर्ष 1996 में 72 हजार किसानों का तीन हजार कड़ोर रुपये कर्ज माफ किया था। कांग्रेस व यूपीए के शासनकाल में किसानों को अधिक ऋण दिया जाता था। गुजरात के मुख्यमंत्रित्व काल में मोदी किसानों से 210 करोड़ की जमीन दो करोड़ में लेकर उद्योगपति को देकर अवैध उगाही कर पैसा पार्टी फंड में जमा करते थे। इन्होंने सवर्ण आरक्षण को झुनझुना बताया, इन्होंने आगे कहा कि यह एक धोखा है। इस सवर्ण आरक्षण के विरुद्ध सुप्रीम एडवोकेड इंदिरा सहनी ने पचास प्रतिशत आरक्षण के लिए सुप्रीम कोर्ट से सीमा बंधी थी वह सवर्ण आरक्षण के विरोध में सुप्रीम कोर्ट पहुंची है।आगामी चुनाव का शगूफा है। उन्होंने फिर राफेल विमान का मुद्दा उछाला। सभा को बेनीपट्टी की विधायक भावना झा,जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी,कांगेस प्रखंड अध्यक्ष भूषण झा आजाद ने भी संबोधित किया।
You must be logged in to post a comment.