सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स । बनौली पंचायत के फुलतुहा गांव स्थित सहनी टोल में गुरूवार की दोपहर तीन घरों में आग लगने से दो लाख के सामान जल कर राख हो गए। सूचना के बाद भी अग्निशामक वाहन व प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पर नही पहुंचे । इससे लोग आक्रोशित हो गए । स्थानीय ग्रामीण राम अवतार सहनी,शिवजी सहनी,गंगेश यादव,विजय सहनी,बब्लू सहनी ने बताया, आग को बालू
के झोंका व चापाकल के पानी से नियंत्रण किया गया है। जानकारी के अनुसार, वार्ड चाैदह के पुकार सहनी के फूस के घर में लगी आग की चिनगारी से पड़ोस के सुरेश सहनी व जया देवी का घर जल कर राख हो गया।आग लगने का कारण अज्ञात है। तीनों घर में रखे अनाज,कपड़े,फर्नीचर,घरेलू सामग्री व नकद 15 हजार नकद नष्ट होने के साथ दो बकरी जल कर मर गई है। मुखिया त्रीवेणी सहनी व पैक्स अध्यक्ष अमरेन्द्र यादव ने स्थानीय प्रशासन को जानकारी देकर सरकारी मुआवजा की मांग की है।
You must be logged in to post a comment.