
दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। युवा राजद जिलाध्यक्ष मो. कलाम की अध्यक्षता में बुधवार को लहरियासराय धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना में युवा राजद ने मांग करते कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सीबीआई की ओर से साजिश के तहत फंसाए जाने की जांच हो। साथ ही उन्हें सभी आरोपों से मुक्त किया जाए। मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह अलीनगर विधायक अब्दुल बारी सिद्धिकी ने कहा कि सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा ने सीबीआई को भेजे अपने जवाब में कहा है कि जांच के समय राकेश अस्थाना बिहार के उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी व प्रधानमंत्री कार्यालय के पदाधिकारी के संपर्क में थे। साक्ष्य के अभाव में भी राजद सुप्रीमों के खिलाफ मामला दर्ज करने में जल्दी बाजी की गई। उन्होंने कहा कि सीबीआई की आपसी जंग ने राजद सुप्रीमों पर किए गए साजिश का पर्दाफाश किया है। वहीं, बहादुरपुर विधायक भोला यादव ने कहा कि सीबीआई केंद्र व राज्य सरकार के इशारे पर विरोधियों को घेर रही है। सरकार सिर्फ बदले की भावना से जांच एजेंसियों का उपयोग कर रहा है आने वाले समय में बिहार व देश की जनता सरकार को जवाब देने वाली है।अध्यक्षीय भाषण में युवा राजद जिलाध्यक्ष मो. कलाम ने कहा कि सीबीआई फोन टैपिंग प्रकरण में तीन केंद्रीय मंत्रियों, दो मुख्यमंत्रियों सहित 34 से अधिक बीआईपी शामिल हैं, परंतु दुर्भाग्य से ग्रसित होकर सिर्फ व सिर्फ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर ही कार्रवाई की जा रही है।
लालू की जल्द रिहाई के लिए दबाव
युवा राजद जिला अध्यक्ष मो. कलाम ने कहा कि आज के इस धरना के माध्यम से मांग करता हूं कि लालू प्रसाद यादव को दोष मुक्त करते हुए जल्द रिहाई किया जाए,नहीं तो युवा राजद राज्य एवं केंद्र के भ्रष्ट सरकार को उखाड़ने के लिए मुहिम चलाएगी। उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन की सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इसका परिणाम है तीन राज्य में कांग्रेस के सरकार का बनना। सभा को मुकेश प्रसाद निराला, राजेंद्र प्रसाद यादव, राम नरेश यादव, सत्तो यादव, देवेंद्र कुमार यादव,रामदेव यादव, शिव नारायण यादव, अफजल अली खान, मो. गुड्डू इलाही, तहसीन आलम, मौलाना मोजकिर खान, मो. आमिर उर्फ निराला, जियाउद्दीन शाहिद रजा, मो. गयासुद्दीन,अब्दुल रहमान खान, जावेद अशरफ,रजनीश कुमार यादव, मो. जहांगीर ने भी संबोधित किया। वहीं, सभा में पूर्व मंत्री व राजद विधायक अब्दुल बारी सिद्धिकी, बहादुरपुर विधायक भोला यादव, पूर्व विधायक हरिनंदन यादव समेत दर्जनों वरिष्ठ राजद नेता व सैकड़ों कार्यकर्ताओं के अलावे संजय कुमार यादव, अफजाल अहमद, रामचंद्र यादव,अजय कुमार यादव, छात्र राजद अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रशांत, सुजीत पासवान, मिथुन सहनी, प्रेम सिंघानिया,मो. गुलाब, हरीश सिंह राजपूत समेत अन्य मौजूद थे।
You must be logged in to post a comment.