
चंदन पांडेय, देशज टाइम्स दरभंगा। मिथिला समाजवादी शक्ति के साथियों ने बुधवार को स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2017-19 के शिक्षा छात्राओं के परीक्षाफल में गड़बड़ी के खिलाफ विभिन्न छात्र संगठन व छात्र प्रतिनिधियों के साथ ललित नारायण मिथिला विवि के
वीसी व परीक्षा नियंत्रक से मिलकर प्रकाशित त्रुटिपूर्ण परीक्षाफल की जांच व कॉपी की पुनः मूल्यांकन करने की मांग की, जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राएं विभिन्न जिला से समस्तीपुर, मधुबनी, बेगूसराय व दरभंगा से शामिल हुए। छात्रों ने अधिकारियों को बताया कि हर महाविद्यालय व विभाग के सभी विषयों का परीक्षाफल संतोषजनक नहीं है उन्होंने अपनी समस्या बताई।मिथिला समाजवादी शक्ति के संयोजक डॉ•मो•इमामुल हक इमाम ने मांग करते हुए कहा कि समस्याओं का तुरंत समाधान हो। छात्र-छात्राओं को इधर-उधर भटकना न पड़े इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ठोस कदम उठाएं। साथ ही नोटिफिकेशन जारी कर समस्याओं के समाधान का प्रबंध करें।
मिथिला समाजवादी शक्ति के साथियों के अलावा विभिन्न छात्र संगठन के साथियों व छात्र प्रतिनिधियों ने भी कुलपति व परीक्षा नियंत्रक से वार्ता की। समस्याओं का समाधान लिखित रूप में विश्वविद्यालय प्रशासन दिया जिसके समाधान का आश्वासन मिला।मौके पर मिथिला समाजवादी शक्ति के साथी डॉ. राजेश कुमार, जकी अली, फैसल रहमान आमिर, डॉ• बसंत कुमार मंडल, मनोज राम इत्यादि के साथ सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे। मौके पर मिथिला समाजवादी शक्ति के डॉ•मो•इमामुल हक इमाम ने देशज टाइम्स को बताया कि समस्या के समाधान नहीं होने पर आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।
You must be logged in to post a comment.