
सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो। केवटी विधायक डॉ. फराज फातमी ने एनएच 57 पथ से मनिहास कोइरी टोल तक पीसीसी सड़क का शिलान्यास करते कहा कि बिहार में अपराधियों का बोलबाला हो गया है। ग्रामीण कार्य विकास विभाग की प्राक्लित राशि 36 लाख चार हजार से निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता कायम रखने के साथ निर्धारित समय पर कार्य संपन्न का निर्देश ठेकेदार को देते उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है। मुखिया मगफेरत प्रवीण की अध्यक्षता व प्रखंड राजद अध्यक्ष विनोद भगत के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने बिहार में बढ रही अपराधिक घटना पर आक्रोश व्यक्त करते केंद्र व सुशासन सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया। महंगाई ने गरीब को आर्थिक रूप से कमजोर कर दिया है।
कहा, 2019 में यूपीए गठबंधन की सरकार रहेगी पूर्ण बहुमत में
कार्यकर्ता से लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। 2019 में यूपीए गठबंधन की सरकार पूर्ण बहुमत में होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साढ़े चार साल का कार्यकाल सबके सामने है। नोटबंदी, मंहगाई के साथ जनता को जुमला पर भरोसा के सिवा कुछ नहीं मिला है। भाजपा के शासन काल में बेरोजगारी बढ़ी है। करोड़ों युवक रोजगार को भटक रहे हैं। किसानों को फसल का सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है। रसोई गैस, डीजल,पेट्रोल की मूल्य वृद्धि से जनमानस परेशान है। राजद की नींव को संगठन के माध्यम से मजबूत करने पर बल दिया। राजद सुप्रीमों लालू यादव के बेहतर स्वाथ्य की कामना की। जदयू पंचायती राज जिला उपाध्यक्ष अमजद अब्बास ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा सूबे में विकास की बहार ला दिया है। मुखिया प्रतिनिधि महबूब आलम मिस्टर ने आगत अतिथि को पाग चादर से सम्मानित किया। बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड सदस्य सरफराज आलम ने पथ की गुणवत्ता को लेकर निगरानी कमेटी गठन करने को कहा।जिला जदयू जिला पंचायती राज उपाध्यक्ष अमजद अब्बास, राजद प्रवक्ता राहुल झा, पैक्स अध्यक्ष अमरेंद्र यादव, कैसर खान, इंतेखाब आलम, सपा अध्यक्ष नुर आलम सना खान, अरशद मरगूब, शैख मोती,शकील खान, विनोद राम सहित अन्य मौजूद थे।
You must be logged in to post a comment.