आकिल हुसैन, मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार को डीएम शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में एमएसएमई योजना की समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने कहा कि जिले के चयन केंद्र सरकार की ओर से सूक्ष्म,लघु व मध्यम उद्योग लगाने के लिए छाटे-छोटे कारोबारियों को सहयोग प्रदान करने व उन्हें ऋण उपलब्ध कराकर उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए इस योजना की शुरूआत की गई है। बिहार से मात्र तीन जिले का चयन इस योजना के तहत किया गया है।
इसमें मधुबनी जिले का चयन मिथिला उत्पाद व मधुबनी पेंटिंग,सिक्की कला,टेरा-कोटा व अन्य हस्तकला से जुड़े कलाकारों को ऋण के रूप में आर्थिक सहयोग प्रदान कर उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने व सबल बनाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बताया गया कि आठ फरवरी तक प्रत्येक शुक्रवार को ऋण शिविर का आयोजन कर कलाकारों व हस्तकला से जुड़े छोटे-छोटे उद्यमियों से आवेदन प्राप्त कर ऋण स्वीकृत करने की कार्यवाही की जाएगी।
पचीस जनवरी को वाट्सन उच्च विद्यालय के परिसर में ऋण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर बैठक में सेन्ट्रल बैंक आफॅ इंडिया के नोडल ऑफिसर एमके बजाज, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के रिजनल मैनेजर प्रमोद सहस्त्र बुद्धे, आंचलिक कार्यालय चीफ मैनेजर आरएस शर्मा,राजीव कुमार दास,एसएलबीसी के प्रतिनिधि समेत सभी बैंकों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।