
चंदन पांडेय दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। नए साल की गीत सुनाई पड़ने लगी है। उसकी आहट की थाप में कैरोल गीत की गूंज उठ चुकी है। देर रात शुरू क्रिसमस का उल्लास चरम पर रहा। ठंड के बीच हुई सुबह ने भी लोगों को हैप्पी क्रिसमस कहकर ही जगाया।
लोग जगे तब तक तो मोबाइल पर ढेरों एसएमएस हैप्पी क्रिसमस से भर गए थे। अवकाश होने के कारण सुबह से ही हर उम्र के लोग उत्साह से लबरेज थे। बूढ़े, बच्चे व जवानों ने दोनार स्थित कैथोलिक चर्च में सुबह से उमड़ने लगे। मौके पर फादर ने सबको बधाई दी।
कहा, यीशु सबको खुशी व समृद्धि दें। मनोकामनाएं पूर्ण करें। स्थानीय लोगों के अलावा मधुबनी, झंझारपुर, लोकहा सहित कई क्षेत्रों से लोग मोमबत्ती जलाने यहां पहुंचे थे। यीशू के जन्म का वर्णन करता कौरोल गीत के बाद पूजा के दौरान रस्म से यीशू की मूर्ति चरनी में
स्थापित की गई। चर्च की घटी बचते ही केक बांटा गया। कैंप फायर के बाद उत्सवी माहौल में नाचते-गाते लोग एक दूसरे को बधाई देने में व्यस्त हो गए। गिरिजाघर की व्यवस्था के लिए चर्च के स्वयंसेवक लगाए गए थे। वहीं, चर्च के बाहरी व्यवस्था के लिए एसएसपी गरिमा
मल्लिक के निर्देश पर दर्जनों महिला-पुरुष पुलिसकर्मी यातायात व भीड़ नियंत्रण के लिए निगरानी करने में जुटे थे। सुंदरपुरबीरा के गणेश कुमार, अविनाश, सोनू, पीयूष, बाजितपुर छिपलिया की सोनी, प्रियंका, हर्षा, गिली सहित कई बच्चें हाथ में मोमबत्ती लेकर हैपी
क्रिसमस की बधाई देते रहे। इन बच्चों ने कहा कि किताबों में पढ़ा है व अभिभावकों व शिक्षकों से सुनकर यहां आए हैं। चर्च के भीतर जल रही सैकड़ों मोमबत्तियों की लौ से पूरा वातावरण सौहार्दपूर्ण वातावरण का संदेश देता रहा। चर्च के बाहर मोमबती, खिलौनों व केक
की दुकानें सजीं थीं। मौके पर मौजूद सदस्यों ने कहा कि पूरे क्षेत्रों में क्रिसमस का उत्साह चरम पर है। वैसे, बधाई का सिलसिला नववर्ष
के जनवरी महीने तक चलता रहता है। इधर,हायाघाट ददरवारा स्थित क्रिस ज्योति गिरिजा घर प्रार्थना सभागार में सभी ने एक दूसरे को
क्रिसमस की बधाई दी। दूधिया रौशनी से चकाचौंध उक्त चर्च में पादरी ने प्रभू यीशू के जन्म उत्सव का संदेश दिया। पूरे दिन क्रिसमस
की धूम मची रही। लहेरियासराय स्थित प्रोटेस्टेन्ट के पेन्टिकास्टल चर्च में क्रिसमस डे का आयोजन किया गया। यहां रात में आराधना की
गई और दिन में क्रिसमस डे के अवसर पर गाना बजाना के साथ यीशू के नाम के संबंध में प्रकाश डाला गया। इसके साथ ही लोगों के
बीच शांति का संदेश भी दिया गया। हमारे पापों से छुटकारा दिलाने वाले एवं उद्धार करने वाले यीशू हैं। इस अवसर पर बाइबल पुस्तकों को सजाकर रखा गया था। वे ज्योति के प्रतीक हैं। शांति, आनंद व खुशहाली के संदेश के साथ लोगों ने एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी।
You must be logged in to post a comment.