दरभंगा, देशज टाइम्स टीम। हनुमाननगर, सिंहवाड़ा, जाले में अग्नि का तांडव, धू-धू जले समान। अग्निकांड में बाइक सहित लाखों की क्षति। हनुमाननगर भरौल गांव में आग लगने से घर राख। सिंहवाड़ा बनौली के फुलथुआ में अगलगी में आशियाना खाक। पछिया हवा के झोंका के बीच घरों में लगी आग को युवकों ने अपने अथक मेहनत की बदौलत गांव जलने से बचा लिया। जाले अंचल के सहसपुर पंचायत के मनामा में प्रदीप सिंह के पुत्र सुरेंद्र सिंह के घर अचानक आग की लपटें उठते देख गांव के सैकड़ों युवक मौके पर पहुंचकर
आग को बढ़ने से रोक दिया। घरों को पानी झोंककर सराबोर कर दिया। वहीं, जाले थाना की अग्निशामक गाड़ी मौके पर पहुंचकर अग्निशमन दस्ता के जवानों ने आग लगे घरों की आग पर काबू पाकर आग बुझाई। इस अग्निकांड में घर में रखी बाइक समेत साठ हजार नकद व अन्य सामग्री समेत हजारो की संपत्ति जलकर खाक में तब्दील हो गई। पीड़ित सुरेंद्र सिंह ने सीओ कमल कुमार को आवेदन देकर इस अग्नि से तबाही की क्षतिपूर्ति की मांग की है। वहीं, सिंहवाड़ा व हनुमाननगर में भी भारी नुकसान की खबर है।
You must be logged in to post a comment.