
आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। पंडौल थाना क्षेत्र के दोमंठा में युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने हत्या कर लाश को दोमंठा से चकदह जाने वाली सड़क के किनारे फेंक दिया। बीती रात घटना को अंजाम देते अपराधियों ने श्रीपुर हाटी उत्तरी पंचायत के मोहनपुर के सुदेश्वर प्रसाद के बीस वर्षीय पुत्र मनीष कुमार की हत्या कर शव को गेंहू की खेत मे फेंक दिया गया।
अपराधियों ने चाकू से गला रेत कर बारहवीं के छात्र मनीष की हत्या कर दी है जिसकी लाश खेत में मिली। शव मिलने से आस पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक मनीष कुमार इंटर का छात्र है, जिसके पिता होमगार्ड के जवान हैं। परिजनों ने बताया कि मनीष कल शाम से ही लापता था। जिसकी काफी खोजबीन की जा रही थी,जिसकी आज सुबह खेत में लाश लोगों ने देखी। घटना की सूचना मिलते
ही पंडौल थानाध्यक्ष अनोज कुमार, नगर थाना पुलिस के साथ एसडीपीओ कामनी बाला घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट
गई हैं। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। परिजनों के अनूसार कल शाम मनीष को फोन कर किसी ने बुलाया था। साइकिल लेकर वह घर से निकला था परंतु वह घर वापस नहीं आया। पुलिस को घटनास्थल पर मृतक का मोबाइल तो मिला परंतु साइकिल नहीं मिली। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है।
You must be logged in to post a comment.