पटना,देशज टाइम्स । फर्जी चेक से डेढ़ करोड़ रुपए निकालने की कोशिश कर रहे एक जालसाज को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। कंकड़बाग सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में एक व्यक्ति फर्जी चेक से डेढ़ करोड़ रुपए आरटीजीएस करने पहुंचा। चेक देखकर बैंककर्मियों को शक हुआ और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।
मौके पर पहुंच कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि फर्जी तरीके से चेक को क्लोन करके राशि को आरटीजीएस करने बैंक आया था।
बैंक मैनेजर मनोज कुमार के मुताबिक जालसाज खुद को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का स्टाफ बता रहा था। उससे पूछताछ की जा रही है।
You must be logged in to post a comment.