back to top
23 दिसम्बर, 2024
spot_img

3102 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, ट्रक, बाइक जब्त

spot_img
spot_img
spot_img

3102 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, ट्रक, बाइक जब्तआकिल हुसैन मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। झंझरपुर अनुमंडल के भैरवस्थान थाना पुलिस की तत्परता से नरुआर से 3102 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। शराब लदे एक ट्रक और उसके समीप खड़े दो मोटर साइकिल को पुलिस ने जब्त कर लिया। इस संबंध में सहायक आरक्षी अधीक्षक  योगेंद्र कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय में प्रेस प्रतिनिधियों से बात करते हुए बताया कि बीती रात गश्ती के समय नरुआर स्थित योगी स्थान के करीब आम के बगीचे में एक ट्रक संदिग्द्ध अवस्था में खड़ा पाया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस को आते देख लोग जो वहां थे सभी भाग गए। पुलिस ने स्थल जांच व संदिग्ध  ट्रक की तलाशी लेने पर सिले हुए भूसी के बोड़े के नीचे रायल स्टेग अंग्रेजी शराब की सैकड़ों कार्टन बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार उन कार्टनों में कुल 3102 लीटर शराब की बोतलें बरामद की गई। मौके से भैरवस्थान पुलिस ने शराब लदी ट्रक के अलावे दो मोटर साइकिल को जब्त कर लिया है।

भैरवस्थान पुलिस संभावित तीन ठिकानों पर छापेमारी करते हुए अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही है। बकौल झंझारपुर एएसपी श्री कुमार पुलिस यथाशीघ्र इस अवैध कारोबार में संलिप्त सभी व्यक्तियों  को पकड़ लिया जाएगा।

3102 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, ट्रक, बाइक जब्त

 

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें