मुख्य बातें
अपराध का ग्राफ बढ़ने से पुलिस परेशान
चोरी के तीन मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली
चोरी के तीन मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली
दीपक कुमार। गायघाट देशज टाइम्स। गायघाट में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और वे आराम से वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। लगातार हो रही चोरी की वारदात से लोग दहशत में हैं और पुलिस दावों के अलावा कुछ नहीं कर पा रही है।
इक्का-दुक्का छोटे मामले का पर्दाफाश कर वाहवाही लूटने वाली पुलिस हाल में हुई चोरी की तीन वारदात को सुलझा नहीं पाई है। आए दिन अपराध के ग्राफ में इजाफा पुलिस के लिए सिरदर्द बना है। एक मामले को पुलिस सुलझाने की कोशिश करती है कि दूसरी वारदात हो जाती है।
शिवदाहा तिरसठ पंचायत के शिवदाहा बरैल में लगातार तीन चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। चोरी की घटना हुए कई दिन बीत गए, लेकिन प्रोग्रेस रिपोर्ट शून्य है। वहीं देर रात फिर एक बंद घरों को चोरों ने अपना निशाना बनाया हैं।
गायघाट थाना क्षेत्र में इस साल चोरी की कई वारदात हुई पर एक भी मामले में पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पाई। चोरी हुई सामानों की बरामदगी तो दूर की बात है। अभी लगातार कई दिनों से शिवदाहा बरैल में चोरों का आतंक जारी हैं। लेकिन इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।
--Advertisement--