खगड़िया रेलवे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वैशाली एक्सप्रेस के साधारण कोच में रखें भारी मात्रा में शराब के बोतलों की बरामदगी की हैं। इस दौरान दो शराब तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खगड़िया जिला के जीआरपी प्रभारी सुमन कुमार को गुप्त सूचना मिली कि वैशाली ट्रैन में शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब लेकर कहीं से आ रहा हैं।
इसी सूचना पर जीआरपी प्रभारी सुमन कुमार ने अनि बाल कृष्ण की अगुवाई में सिपाही सुनील कुमार, विजय कुमार, दिलीप कुमार हवलदार ललित यादव को इस कार्य के लिये टीम गठित कर इस कार्य में लगा दिया।
टीम के सदस्यों ने वैशाली ट्रेन के साधारण बोगी से 135 बोतल शराब के साथ दो शातिर को गिरफ्तार किया। दोनों खगड़िया जिला अंतर्गत मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत रहियार गांव के लक्ष्मण यादव के पुत्र रूपेश कुमार एवं इंद्रदेव यादव के पुत्र कन्वीर कुमार हैं।
जीआरपी प्रभारी सुमन कुमार ने पुष्टि करते हुये कहा कि पकड़े गये बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं।