प्रभास रंजन। आलू व्यवसायी लूटकांड, पुलिस अपराधियों के करीब, चेहरे की सफाई वाली बड़ी तहकीकात, पर्दाफाश जल्द। जहां, सीसीटीवी में अपराधियों का चेहरा साफ नहीं दिखने से थोड़ी परेशानी (Potato businessman robbery in Darbhanga will be revealed soon) में पड़ी दरभंगा पुलिस अपराधियों के करीब पहुंच चुकी है। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी का कहना है, जल्द खुलासा हो जाएगा। जहां…
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
पुलिस की कई जगहों पर ताबड़तोड़ रेड, पूछताछ तेज
दरभंगा विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजमनगर मोहल्ले में हुई गोलीबारी कांड में दो-तीन लोगों पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। लेकिन, पुलिस की ओर से कुछ भी बताने से परहेज किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कई जगहों पर छापेमारी की है। जहां से दो-तीन लोगों को थाना लाया गया और पूछताछ की जा रही है।
लूट में शामिल किसी भी अपराधी का चेहरा साफ नहीं
पुलिस ने कई सीसी टीवी फुटेज खंगाला है। लेकिन लूट में शामिल किसी भी अपराधी का चेहरा साफ नहीं दिखाई दे रहा है। बाइक सवार दो अपराधी के द्वारा गोली चलाने का सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है। बताया जाता है कि पुलिस गहनता से जांच कर रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द हीं मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
शिवधारा स्थित बाजार समिति के आलू व्यवसायी रजत राज
जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर शाम शिवधारा स्थित बाजार समिति से आलू व्यवसायी राजकुमार प्रसाद के 26 वर्षीय पुत्र रजत राज के घर के बाहर से रुपए से भरा झोला छीन लिया था। उसके बाद रजत की मां ने साहस दिखाते हुए लुटेरे से लूटे गए झोला छीन ली थी। वही मोहल्ले के लोगों को इकट्ठा होने के बाद सभी लुटेरे भागने लगे इस दौरान एक लुटेरे का बाइक छूट गया।
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने कहा है
भागने के दौरान लुटेरे ने एक दूसरे व्यक्ति का बाइक छीन कर फरार हो गया। भागने के दौरान लूट गए बाइक को सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गया। हालांकि 48 घंटा बीतने के बावजूद अब तक मामले का उद्भेदन नहीं हो पाया है। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने कहा है कि सदर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। जल्द हीं मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।