मई,10,2024
spot_img

घर में सोई इंटर की छात्रा की गोली मारकर हत्या

spot_img
spot_img
spot_img

सीतामढ़ी से बड़ी खबर है जहां अपराधियों ने इंटर की एक छात्रा ज्योति कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। फिलाहल पुलिस ने मामला दर्ज कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना मुख्यालय स्थित डुमरा थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी मुहल्ले की है। 

घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम है। घटनास्थल पहुंचे सदर डीएसपी काम कृष्ण ने कहा कि सभी बिंदुओं पर जांच जारी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मृतका के परिवार वालों के बयान के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।

हालांकि अब तक इस घटना में शामिल अपराधियों के बारे में कोई खास जानकारी सामने नहीं आ पाई है। छात्रा की हत्या क्यों हुई है, इसको लेकर भी परिवार वाले कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं। छात्रा की हत्या के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा है और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार ज्योति कुमारी अपने दो छोटे भाई के साथ अपने कमरे में सो रही थी।इसी बीच देर रात अज्ञात बदमाशों ने खिड़की की तरफ से गोली सर में मार दी। जिससे मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई। छात्रा के परिजन पिछले 5 वर्षों से किराए के मकान में रह रहे थे।

परिजन गाढ़ा थाना क्षेत्र के मनिकचौक गांव निवासी है जो फेरी लगा कर बर्तन का व्यवसाय करते हैं। घटना की सूचना पर सदर DSP रामकृष्ण घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए है।

पुलिस कारणों का पता लगा रही है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। घटना को लेकर जितनी मुंह उतनी बातें कही जा रही हैं। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इसके पीछे का कारण क्या है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Khajauli News| खजौली में आग की तबाही, 5 लाख की संपत्ति खाक

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें