दीपक कुमार, गायघाट देशज टाइम्स। गायघाट थाना पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से ग्रामीणों के शक के आधार पर चेंकिग के दौरान काला बाजारी को ले जाया जा रहा राशन के चावल से भरा एक पिकअप वैन और एक ट्रक 407 पकड़ पूर्ति विभाग को सूचना दी।
दोनों गाड़ियों पर लगभग 40 बोरा चावल लदा हुआ था। चालक को भी पकड़ कर थाने लाया गया जहां सख़्ती से पूछताछ की गई है। आपूर्ति विभाग ने राशन का चावल होने की आशंका को लेकर गुरूवार को थाने पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी।
थानेदार अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कारवाई करते ये ट्रक पकड़ लिया हैं। एमओ को सूचना दे दी गई है। एमओ थाना आकर जांच कर रही है।
एमओ प्रभात कुमार ने बताया कि थाने में आकर सभी बिंदुओं पर जांच की गई है। कालाबजारी का राशन नहीं है। सभी चीजों की कागजात से मिलान किया गया हैं। पूछताछ में पकड़ा गया गाड़ी चालक चावल से संबंधित सभी कागजात भी प्रस्तुत किया हैं।