गायघाट, देशज टाइम्स। गायघाट में शराब तस्कर के खिलाफ पुलिस की शामत आने वाली है। तस्कर के मंसूबों पर पानी फेरने की कवायद शुरू कर दी गई है।
पुलिस को बंधक बना लिया। इसके बाद गायघाट पुलिस एक्शन में दिख रही है। लगातार शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने बताया कि अब जगह जगह सूचना के आधार पर छापेमारी कर कार्रवाई की जा रही है। शराब के तस्करी को रोकने के लिए पुलिस किसी भी हद तक जा सकती है।
खबर यह भी है कि शराब धंधेबाज दबंगई भी खुलेआम दिखा रहा है। सूत्र बताते हैं कि जैसा लगता है कि बिहार में शराबबंदी है ही नहीं।
थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने बताया कि शराब के संग तस्करो को भी चिन्हित किया है। हर एक गांव में चौकीदार के द्वारा शराब कारोबार से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी मांगी गई है। कुछ लोग जेल से बाहर आने के बाद भी शराब तस्करी करने लगे हैं।
--Advertisement--