दीपक कुमार, गायघाट देशज टाइम्स। होली पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस की सक्रियता सड़कों पर बढ़ गई है। अनुमंडल क्षेत्र के कई चौक-चौराहों पर विभिन्न थाना की पुलिस वाहन चेकिंग अभियान जोरों से चला रही है। होली पर्व को लेकर शराब धंधेबाजों की बढ़ी सक्रियता के कारण यह अभियान तेज कर (Police ready…monitoring…checking…catch) दिया गया है।
उत्पाद के जवान गौरव कुमार बेनीबाद ओपी क्षेत्र के रमौली के समीप चेक पोस्ट पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रखा है। उन्होनें बताया कि शराब की खेप को रोकने के लिए होली तक क्षेत्र में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
शराब धंधेबाज की पकड़ के लिए आकाश से ड्रोन के सहारे मॉनिटरिंग हो रही है तो जमीन पर पुलिस मुस्तैद है। इसका परिणाम है कि अन्य क्षेत्रों से रहकर पुलिस को शराब पकडऩे में सफलता मिल रही है।