देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। खगड़िया स्टेशन से रेलवे पुलिस ने चार हथियार के अलावे भारी मात्रा में गोली बरामद किया है। अवैध हथियार के बरामदगी की खबर सुनकर आसपास के लोग सन्न रह गये। तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी।
इस बाबत जानकारी लेने जब जीआरपी प्रभारी सुमन कुमार के पास गये तो उन्होंने बताया कि विधि व्यवस्था के लिए जब मार्गरक्षण चेकिंग के दौरान जब प्लेटफार्म नंबर एक पर पश्चिम गामी पैदल पुल के समीप एक हरा रंग का बैग लावारिस हाल में पड़ा था। उस वक्त रात्रि के बारह बजकर पचास मिनट हो रहें थे। गश्ती टीम के साथ काफी देर यह इंतजार किया गया कि किसका बैग है और कौन छोड़कर गया है। लेकिन, वहां कोई नहीं आया। उस बेग की जब तालाशी ली गई तो उसमें दो देसी पिस्टल एवं दो देशी कट्टा था। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 35 राउंड उसमें गोलियां भी थी।
26 गोलियों पर 7.60 के एएफ लिखा हुआ था। वहीं नौ गोलियों पर 8 एमएम के एफ लिखा हुआ है। थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने कहा कि बरामद हथियार और गोली को लेकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान को आगे बढ़ाया जा रहा है।