back to top
25 मार्च, 2024
spot_img

बड़ी बहन की डर्टी गेम, गन्ने के खेत में ले जाकर प्रेमियों से छोटी बहन का कराया पहले सामूहिक दुष्कर्म फिर दुपट्‌टे से गला घोंटकर कर दी हत्या

spot_img
spot_img
spot_img

यूपी के लखीमपुर खीरी में बड़ी बहन का डर्टी गेम सामने आया है। उसने प्रेमियों से पहले छोटी बहन का सामूहिक दुष्कर्म करवाया फिर दुपट्‌टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। कोतवाली सदर क्षेत्र के अंतर्गत गांव धोबहा भोजपुर में गन्ने के खेत में मिले नाबालिग किशोरी की हत्या के मामले में पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया।

मामले में पुलिस ने मृतका की बड़ी बहन समेत सात लोगों पर हत्या और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।बड़ी बहन की डर्टी गेम, गन्ने के खेत में ले जाकर प्रेमियों से छोटी बहन का कराया पहले सामूहिक दुष्कर्म फिर दुपट्‌टे से गला घोंटकर कर दी हत्या सभी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, बड़ी बहन ही उसे गन्ने के खेत में ले गई। जहां उसके प्रेमी समेत चार युवकों ने गैंगरेप किया और बाद में राज खुलने के डर से उसकी दुपट्टे से गला कसरकर हत्या कर दी। एसपी संजीव सुमन ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को बीस हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव में 13 साल की किशोरी का मंगलवार को गन्ने के खेत में शव मिला था। परिजन रेप व हत्या की आशंका जता रहे थे। एसपी संजीव सुमन ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि किशोरी की बड़ी बहन के अवैध संबंध रंजीत चौहान निवासी झाऊपुरवा खंभारखेड़ा थाना कोतवाली सदर से थे। युवती की दोस्ती अमर सिंह, अंकित और संदीप निवासीगण धोबहा से भी थी।

इसकी जानकारी करीब एक महीना पहले युवती की छोटी बहन को हो गई थी। वह इसका विरोध करती थी। युवक जब युवती के घर के आसपास दिखते थे तो उनको और अपनी बहन को गालियां देती थी। उसने यह जानकारी अपने माता-पिता को भी दे दी थी। जिससे उसकी बड़ी बहन का घर से निकलना मुश्किल हो गया था। इसी खुन्नस में युवती ने घटना की प्लानिंग की।छोटी बहन को मारने का दीदी का डर्टी प्लान, पहले दोस्तों से गैंगरेप कराया फिर दुपट्टे से घोंट दिया गला

एसपी खीरी संजीव सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली सदर क्षेत्र के ग्राम धोबहा भोजपुर के एक गन्ने के खेत में 28 जून दिन मंगलवार को एक 12 वर्षीय बालिका का शव बरामद हुआ था। मामले में पिता की तहरीर पर पुलिस ने विवेचना के दौरान पाया कि मृतका की बड़ी बहन रजनी का अभियुक्त रंजीत चौहान, अमर सिंह, अंकित, संदीप से दोस्ती व नाजायज शारीरिक संबंध थे। बीते एक माह से मृतका अपनी बड़ी बहन को इन सभी से मिलने से रोकती थी, अभियुक्त अमृका के घर के बाहर चक्कर मारते थे जिस पर वह गाली गलौज भी करती थी, घर वाले भी रजनी को बाहर निकलने से रोकते थे।

घटना के दिन पूर्व सुनियोजित तरीके से रजनी अपनी छोटी बहन मृतका को शौच के बहाने गन्ने के खेत में ले गई, जहां पहले से रजनी के दोस्त रंजीत, अमर सिंह उर्फ अमरू अंकित, संदीप, दीपू, अर्जुन मौजूद थे और यहां रंजीत, अंकित, अमर सिंह, संदीप चौहान ने बारी-बारी से मृतका का बलात्कार किया और दीपू चौहान व अनुज निगरानी करते रहे। इस दौरान मृतका की बड़ी बहन रजनी घटनास्थल पर मौजूद रही।

घटना के बाद मटका द्वारा परिवार में घटना के बारे में बताए जाने के संदेह पर अभियुक्त गणों ने मृतका का गला दुपट्टे से कस कर हत्या कर दी। चेहरे पर चोट के निशान दिए। इसके बाद रजनी में अभियुक्तों को मौके से भगा दिया और स्वयं घर चली आईं, सामान्य रूप से रहने लगी। इसके बाद उसकी मां ने जब मृतका की तलाश की तो रजनी ने अपनी मां छोटी बहन के गन्ने के खेत में शौच के लिए जाने की बात कही, जहां उसका शव मिला। मामले में पुलिस ने सभी सात अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें