back to top
25 नवम्बर, 2024
spot_img

मुजफ्फरपुर के गायघाट, बेनीबाद, सकरा, मीनापुर, कटरा, बोचहां, पीयर के थानाध्यक्षों को मिला DSP Manoj Pandey का टास्क…करना होगा पब्लिक के लिए यह काम

spot_img
spot_img
spot_img

दीपक कुमार, गायघाट देशज टाइम्स। डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय की अध्यक्षता में शनिवार को क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। अनुमंडल के विभिन्न थाना के थाना प्रभारी मौजूद थे। इस दौरान विभिन्न थानों में दर्ज कांडों की बारी बारी से डीएसपी ने समीक्षा किया।

 

साथ ही मामलों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। डीएसपी ने विभिन्न थानों में लंबित कांडों के निष्पादन, फरार वारंटियों की गिरफ्तारी का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया। डीएसपी ने कहा कि आपराधिक प्रवृति के लोगों पर पुलिस विशेष निगरानी रखें, रात्रि गश्ती तेज करें, सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा के प्रति सजग रहने तथा पुलिस एवं जनता के बीच के बीच समन्वय बनाने की दिशा में कारगर पहल करने का निर्देश दिया।

कहा कि थाना आने वाले हर व्यक्ति के साथ अच्छा व्यवहार करें। साथ कि कहा कि जनता की बात को अनसुनी नहीं करें। जनता की समस्याओं को सुनें और समस्या का समाधान करें।

मौके पर पुलिस निरीक्षक सकरा और मीनापुर, कटरा, कटरा थानेदार दिलीप प्रसाद सिंह, गायघाट थानेदार अजय कुमार पासवान, बेनीबाद ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार, मुसहरी थानेदार नरेन्द्र कुमार, हथोड़ी थानेदार, मीनापुर थानेदार, बोचहां थानेदार, पीयर थानेदार, हत्था ओपी प्रभारी, सिवाईपट्टी थानेदार सहित अन्य थाना प्रभारी मौजूद थे।

 

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -