मुख्य बातें: गायघाट इफको बाज़ार में लाइन में लगने को लेकर लोग आपस में भिड़ गए, यूरिया के लिए उमड़ी भीड़ व मारामारी को देख पुलिस ने संभाला मोर्चा
दीपक कुमार, गायघाट देशज टाइम्स। गायघाट प्रखंड मुख्यालय स्थित इफको बाजार में यूरिया लेने के लिए किसानों को ठंड के दिनों में भी पसीन छूट रहे हैं। कई महिलाएं आपस में पहले लाइन में लगने के लिए भिड़ गई तो थाने से आये पुलिस कर्मियों एवं स्थानीय चौकीदारों ने फिर मोर्चा संभाला और भीड़ काे काबू करने में जुट गई।
फिर पुलिस ने पहुंच कर सभी काे लाइन में खड़ा करवाया। कुछ समय के लिए भीड़ काबू में रही, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में खाद वितरण कराया जा रहा है। जाते ही फिर से खाद लेने के लिए मारामारी हाेने लगेगी।
इफको बाजार के कर्मी को गालियां देते हुए महिलाओं का कहना था कि सुबह से खाली पेट लाइन में लगे हैं और ऊपर से भीड़ में लाइन लगने के लिए धक्का-मुक्की हो रही है।
--Advertisement--