अपनी मांग पर अड़े राजद के सदस्य सभा के बीचो-बीच आ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मंगल पांडेय के इस्तीफे की मांग करने लगे । राजद के शोरगुल के बीच मंगल पांडेय ने अब्दुल बारी सिद्दिकी के पूरक सवालों का जवाब देते हुए कहा कि 2018 में बनाए गए एसओपी के अनुसार इस बीमारी पर नियंत्रण करने के लिए सारी तैयारियां पूरी की गई हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में 445 चिकित्सकों को पदस्थापित किया गया है तथा 472 अन्य स्टाफ को प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने कहा कि आवश्यक दवाइयां और उपकरण भी संबंधित अस्पतालों में उपलब्ध करा दिया गया है।

पटना। मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से सैकड़ों बच्चों की हुई मौत पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के इस्तीफे की मांग पर पिछड़े कुछ दिनों से अड़े विपक्ष के विधानसभा में जोरदार हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही शुक्रवार को नहीं चली और कार्यवाही 2:00 बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी गई। राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी के अल्प सूचित प्रश्न का स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जैसे ही उत्तर देना प्रारंभ किया राजद के ललित यादव ने अपने स्थान से खड़े होकर इसका विरोध करते हुए कहा कि इस मामले में विपक्ष लगातार स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहा है।
ललित यादव के साथ -साथ राजद के अन्य सदस्य भी अपने- अपने स्थान से खड़े होकर मंगल पांडेय के इस्तीफे की मांग को लेकर शोरगुल करने लगे। इस पर सभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ही यदि इस्तीफा कर देंगे तो फिर सवाल का जवाब कौन देगा ?

You must be logged in to post a comment.