
अयोध्या। वर्ष 2005 में रामलला पर हुए आतंकी हमले की 14वीं बरसी पर रामजन्मभूमि परिसर में रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि राम लला को अदालत से न्याय नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि जिन षड्यंत्रकारी आतंकवादियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए थी, उन्हें केवल उम्रकैद की सजा ही मिली है । हमले के समय उस दिन पुजारी दास रामलला के गर्भ गृह के पास ही थे। उन्होंने कहा कि उस दिन के फिदायीन आतंकी हमले में शहीद हुए परिजनों को भी न्याय नहीं मिला है।
उन्होंने आतंकी हमले की भयावह स्थिति उस दिन आंखों से देखी थी। उन्होंने कहा कि रामलला पर हुआ हमला बहुत भयावह था। उस दिन रामलला दर्शनार्थी भी भयभीत हो गये थे। मुख्य पुजारी ने कहा कि वह दृश्य सोच कर आज भी उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं। हमले की वारदात के विषय में उन्होंने कहा कि आतंकियों नेरॉकेट लॉन्चर रामलला के गर्भ गृह पर फेंका था। राम लला की कृपा ही थी कि बम नहीं फटा और सुरक्षा में मुस्तैद जवानों ने आतंकी हमला नाकाम कर दिया था। दास शुक्रवार को भी रामलला के दर्शन पूजन कर अपनी सामान्य दिनचर्या में लगे रहे।

You must be logged in to post a comment.