
“प्लॉट पर आना है तो 5 लाख दे दो!” —”प्लॉट तुम्हारा है, लेकिन आना तब जब पैसे दोगे!” — दरभंगा में खुलेआम रंगदारी मांगने का मामला दर्ज। किसान से 5 लाख की रंगदारी, विरोध पर डंडे से पीटा – प्लॉट पर कब्जा करने पहुंचे दबंग, रंगदारी नहीं दी तो जान से मारने की धमकी! एनएच 27 के किनारे प्लॉट पर खड़ा होना पड़ा महंगा! मारपीट, धमकी और रंगदारी की एफआईआर दर्ज@सिंहवाड़ा,देशज टाइम्स
Simri Darbhanga Land Dispute | Highlights:एनएच 27 के किनारे प्लॉट पर खड़ा होना पड़ा महंगा! मारपीट, धमकी और रंगदारी की FIR
भूमि विवाद को लेकर तीन लोगों पर FIR दर्ज। पीड़ित से 5 लाख रुपये रंगदारी मांगी गई। डंडे से मारकर घायल करने का आरोप। एनएच-27 के पास प्लॉट पर विवाद की शुरुआत। परिवार को भी जान से मारने की धमकी। मामला सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र, कंसी गांव का। थानाध्यक्ष मनीष कुमार के निर्देश पर कार्रवाई शुरू@सिंहवाड़ा,देशज टाइम्स
Simri Darbhanga Land Dispute |भूमि विवाद में मारपीट, रंगदारी और धमकी: सिंहवाड़ा के कंसी गांव में तीन लोगों पर FIR दर्ज
सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स। दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड अंतर्गत सिमरी थाना क्षेत्र के कंसी गांव में भूमि विवाद को लेकर मारपीट, धमकी और रंगदारी मांगने का गंभीर मामला सामने आया है। घटना के संबंध में घायल ग्याशुद्दीन के बयान पर तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
प्लॉट पर जाने से रोका, 5 लाख की रंगदारी मांगी
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि
“मैं 8 जुलाई की सुबह लगभग 9:30 बजे एनएच 27 के पास अपने प्लॉट पर गया था। वहां पहले से मौजूद मो. सौकत, मो. कैफ और मो. मजहर ने मुझे देखते ही गाली-गलौज शुरू कर दी।
पूछने पर मो. सौकत ने धमकाते हुए कहा कि पहले 5 लाख रुपये दो, तभी प्लॉट पर आओगे, वरना जान से मार देंगे।”
डंडे से हमला, जान बचाकर भागा
ग्याशुद्दीन ने आरोप लगाया कि
“मो. कैफ ने डंडा उठाकर हमला कर दिया, जिससे मैं घायल हो गया।
किसी तरह जान बचाकर वहां से भागा, लेकिन तीनों आरोपी पीछा करते हुए घर तक आ गए और मेरे पूरे परिवार के साथ गाली-गलौज करने लगे।”
आरोपी लगातार जान से मारने की धमकी देते रहे। घायल होने के बाद पीड़ित ने सिंहवाड़ा स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया है।
थानाध्यक्ष ने दर्ज किया केस, जांच शुरू
सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने जानकारी दी कि
“आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है।
सभी आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है और कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”