खुटौना, मधुबनी देशज टाइम्स। प्रखंड के लौकहा थाना के चतुर्भुज पिपराही पंचायत अंतर्गत खिलही गांव में शुक्रवार दोपहर एक 13 वर्षीय लड़के की मिट्टी में दबने से मौत हो गई। जानकारी देते हुए मृतक के चाचा मो.अजीम ने बताया कि खिलही से झझरी चौक जा रहे कच्ची सड़क पर मिट्टी डाल सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा था जिसमें मेरे खेत से 7 फीट गढ्ढा कर मिट्टी सड़क पर डाला जा रहा था उसी दौरान खिलही निवासी मो .अनवर के 13 वर्षीय पुत्र मो .रमजान दो छोटे बच्चों के साथ खेल रहा था।
तभी गढ्ढा काफी गहरा होने की वजह से धसना गिर गया जिसमें बच्चे की दब कर मौके पर ही मौत हो गई। शुक्रवार का दिन होने की वजह से परिजन नमाज अदा करने मस्जिद गए हुए थे। घटना के बाद जेसीबी चालक घटनास्थल से जेसीबी छोड़ फरार हो गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना की खबर मिलते ही पंहुची लौकहा पुलिस ने जेसीबी को जप्त कर थाने ले गई जबकि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। हालांकि परिजन शव के पोस्टमार्टम के लिए मना कर रहे थे। लेकिन पुलिस के समझाने बुझाने पर मान गए। घटना के बाद से मृतक की मां हजरून खातून बार-बार बेहोश हो रही है।
मृतक मासूम तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था। वहीं ग्रामीणों के अनुसार घटनास्थल पर ब्लेक ओक की एक बोतल और जेसीबी मशीन के अंदर से दो विदेशी शराब की बोतल पायी गयी। जहां जेसीबी चालक द्वारा शराब के नशे में लापरवाही करने की वजह से घटना घटित हुई।
घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं बच्चे की सूरत और उसके गुणों के चर्चा की तारीफ करते लोग नहीं थक रहे।लौकहा थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संतोष कुमार मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मधुबनी भेजा जा रहा है तथा पीड़ित परिवारों के द्वारा दिये गये आवेदन पर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।