Bihar Police | Promotion | बिहार पुलिस सेवा के 15 पुलिस अधिकारियों को मिला प्रमोशन, 7 सीनियर DSP बने ASP, 8 बने Executive In-Charge Of Staff Officer।
Bihar Police | Promotion | अभी-अभी पुलिस पदाधिकारियों का बड़ा तबादला हुआ था, और अब
इससे पहले बिहार पुलिस सेवा के 73 अधिकारियों का अभी तुरंत तुरंत तबादला किया गया है। इसमें एएसपी से लेकर डीएसपी और एसडीपीओ स्तर के अधिकारी शामिल थे। इससे पहले, बिहार सरकार ने शुक्रवार और शनिवार को राज्य में बड़े पैमाने पर आईएएस, आईपीएस, राजस्व अधिकारियों और सर्कल अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए थे। इसके बाद, बिहार पुलिस सेवा के 73 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया था।
Bihar Police | Promotion | बदल रहा है लगातार पुलिसिंग का चेहरा
इसमें एएसपी से लेकर डीएसपी और एसडीपीओ स्तर के अधिकारी शामिल थे। गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 14 जिलों में नए साइबर क्राइम डीएसपी जबकि 10 जिलों में ट्रैफिक डीएसपी तैनात किए गए थे। इसके साथ ही एसटीएफ में छह, इओयू में दो सहित विभिन्न पुलिस अनुमंडलों में नए डीएसपी व एसडीपीओ को पोस्टिंग मिली थी। अब, बिहार पुलिस सेवा के सात सीनियर डीएसपी को एएसपी बना दिया गया है। वहीं, आठ को स्टाफ ऑफिसर का कार्यकारी प्रभार सौंपा गया है। पढ़िए पूरी खबर, देखिए लिस्ट
Bihar Police | Promotion | गृह विभाग ने बिहार पुलिस सेवा के पंद्रह अधिकारियों को प्रमोशन का लाभ दिया है
गृह विभाग ने बिहार पुलिस सेवा के पंद्रह अधिकारियों को प्रमोशन का लाभ दिया है। सरकार ने वरीयता के आधार पर सात सीनियर डीएसपी को एएसपी बनाया गया है। वहीं, आठ एएसपी स्तर के अधिकारी को स्टाफ ऑफिसर के वेतनमान में अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी प्रभार दिया है। राज्य सरकार के गृह विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है।
Bihar Police | Promotion | एएसपी से स्टाफ ऑफिसर बनने वाले अफसरों में ये हैं…
एएसपी से स्टाफ ऑफिसर बनने वाले अफसरों में राजन सिन्हा, इम्तियाज अहमद, अजय नारायण यादव, सतीश कुमार, उपेंद्र प्रसाद,शशि शंकर कुमार,कुंदन कुमार,मो. अली अंसारी शामिल हैं। वहीं,
Bihar Police | Promotion | सीनियर डीएसपी से एएसपी बनने वालों में इनका नाम
सीनियर डीएसपी से एएसपी बनने वालों में सुरेंद्र कुमार सिंह, रजनीश कुमार, हरीश शर्मा, सोमनाथ प्रसाद, दिनेश कुमार पांडेय, वंदना, शिवेंद्र कुमार शामिल हैं।