पटना से बड़ी खबर है। गंगा नदी में स्नान करने गए चार युवक डूब गए हैं। यह हादसा पटना के दीघा घाट पर हुआ, जहां देखते ही देखते चारों युवक गंगा नदी के गहरे पानी में डूब गए।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
जानकारी के अनुसार,घटना दीघा घाट की है। सभी युवक नौबतपुर के रहने वाले हैं। चारों युवक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि नौबतपुर के रहने वाले युवक अपने परिवार के साथ दीघा में बरसी में आए थे। इसी दौरान गंगा नदी में स्नान करने चले गए जिसके बाद से चारों का कोई पता नहीं है।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया है। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम युवकों की तलाश कर रही है। घटना के बाद युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया।
नौबतपुर के ग्रामीण भी युवकों की तलाश में जुटे हैं। इधर, परिवार के यहां बरसी का माहौल एकदम से सन्नाटे में बदल गया है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।