Bihar News| Bhagalpur News| Presidency International School में दूध में मरी छिपकली…। 40 बच्चे बीमार। बड़ी खबर। भागलपुर जिले के नवगछिया से है। यहां, स्थित आवासीय प्रसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल में दूध पीते ही स्कूली बच्चे एक के बाद एक बीमार पड़ते चले गए। बताया जाता है, सभी बच्चों की खाने के बाद दूध पीते ही तबीयत बिगड़ गई। इससे चालीस छात्र बीमार पड़ गए।
Bihar News|Bhagalpur News| रात्रि में खाने में दूध व रोटी दिया गया था। खाना खाने के बाद ही…उल्टी, दस्त, जी मचलाना
तत्काल सभी छात्रों को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती करवाया गया जहां,सभी छात्र छात्राओं को रात्रि में खाने में दूध व रोटी दिया गया था। खाना खाने के तुरंत बाद सभी बच्चे उल्टी, दस्त, जी मचलाना, सर दर्द, पेट दर्द की शिकायत कर रहे थे। यह भी बताया गया कि दूध में छिपकली गिर गई थी।
Bihar News|Bhagalpur News| बच्चों को चिकित्सक की निगरानी में रखा गया है
नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने बताया, प्रसिडेंसी इंटरनेशन स्कूल में चालीस बच्चें बीमार हो गए। सभी बच्चों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया। सभी बच्चों की स्थिति संतोषजनक है। फिलहाल बच्चों को चिकित्सक की निगरानी में रखा गया है।
Bihar News|Bhagalpur News| दूध में छिपकली गिर गई थी।
जानकारी के अनुसार, पीयूष कुमार, आस्था कुमारी,सौरभ कुमार,केशव कुमार, जया गौरी, ऋषि कुमार, अमन कुमार, हिमांशु कुमार, कृतिका कुमारी, विशाल कुमार, प्रियंका कुमारी, आर्यन कुमार, गौतम कुमार समेत चालीस छात्र शामिल हैं।अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. बी दास ने बताया,कुछ बच्चों को छोड़कर अधिकतर बच्चों की स्थिति ठीक है। कुछ बच्चों को अधिक दवा देने के बाद सुधार हो रहा है। बच्चों ने बताया कि सभी छात्र छात्राओं को रात्रि में खाने में दूध व रोटी दिया गया था। खाना खाने के पश्चात सभी बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। बाद में पता चला, दूध में छिपकली गिर गई थी।