अररिया | पूर्णिया तनिष्क लूटकांड के मास्टरमाइंड और कुख्यात अपराधी चुनमुन झा को पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया गया। नरपतगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पटना एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह मुठभेड़ हुई।
Bihar Tanishq Loot Update: कैसे हुआ एनकाउंटर?
पुलिस को सूचना मिली थी कि चुनमुन झा अपने गिरोह के साथ नरपतगंज में छिपा हुआ है।
पटना एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने थलहा नहर के पास घेराबंदी की।
घिरता देख अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई।
तीन गोलियां लगने से चुनमुन झा घायल हो गया और इलाज के दौरान सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
Bihar Tanishq Loot Update: पांच पुलिसकर्मी भी घायल
मुठभेड़ में पुलिस के पांच जवानों को गोली लगी, जिनका इलाज सदर अस्पताल में जारी है।
एसटीएफ निरीक्षक मो. मुश्ताक
नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास
एसटीएफ चालक नागेश
एसटीएफ जवान शहाबुद्दीन अंसारी
एसटीएफ जवान दीपक कुमार
Bihar Tanishq Loot Update: फरार हुआ दूसरा अपराधी
एनकाउंटर के दौरान एक अन्य अपराधी भी गोली लगने से घायल हुआ, लेकिन वह मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोग मेहनाज प्रवीण और अजमुन खातून को भी चोटें आईं।
Bihar Tanishq Loot Update: कौन था चुनमुन झा?
मजलिसपुर, पलासी निवासी चुनमुन झा पूर्णिया और आरा तनिष्क लूटकांड सहित कई अन्य लूटपाट की घटनाओं का मास्टरमाइंड था।
पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी।
Bihar Tanishq Loot Update: एसपी और एसडीपीओ ने संभाली कमान
अररिया एसपी अंजनी कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि की।
फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा और एएसपी रामपुकार सिंह ने ऑपरेशन की कमान संभाली।
दोनों ओर से दर्जनों राउंड फायरिंग हुई।
चुनमुन झा की मौत से पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, जबकि फरार अपराधी की तलाश जारी है।