
जयनगर, मधुबनी देशज टाइम्स। बाइक सवार हथियार बंद अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है जहां मनी एक्सेंज व्यापारी से दो लाख कैश लूटकर सभी फरार हो गए हैं। मामले की छानबीन में जुटी पुलिस हर एंगिल से वारदात की पड़ताल (Armed criminals riding a bike looted Rs 2 lakh from a money exchange dealer) कर रही है। पढ़िए पूरी खबर
Crime In Madhubani। मनी एक्सेंज व्यापारी रमेश यादव से करीब दो लाख की लूट
जयनगर शहर के यूनियनटोल के निकट बाइक सवार हथियार बंद अपराधियों ने मनी एक्सेंज व्यापारी रमेश यादव से करीब दो लाख रूपये लूट कर फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। अपर थानेदार गोपाल कृष्ण कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
Crime In Madhubani। यूटाइप सड़क के आगे घात लगाए तीन हथियारबंद अपराधियों ने घेरा, पिस्टल दिखाए, लूट लिए
पीड़ित के स्वजनों ने बताया कि रमेश यादव व उनके पुत्र मंगलवार की शाम बाइक से यूनियन टोल स्थित अपने घर जा रहे थे। यूटाईप सड़क के आगे घात लगाये तीन हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें घेर लिया तथा पिस्टल के बल पर करीब दो लाख रूपये लूटकर फरार हो गए। पीड़ित स्टेशन के निकट नेपाली व भारतीय रुपये के एक्सेंज करने का व्यापार करता है।