मुख्य बातें: Madhubani News | Jayanagar News | ATS QRT Team |…और जब जयनगर आरपीएफ बैरक में मिली आतंकवादियों के छुपे होने की सूचना…फिर? आंतकवाद निरोधी दस्ता ने आरपीएफ बैरक पर किया मॉकड्रिल, एटीएस क्यूआरटी टीम हर सूचना पर है तैयारः डीआईजी, देशज टाइमस फोटो : जयनगर स्थित आरपीएफ बैरक पर मॉकड्रिल करती एटीएस की टीम
Madhubani News | Jayanagar News | ATS QRT Team | बैरक में छुपे थे तीन आतंकवादी, एटीएस स्कॉट टीम ने बैरक को घेरा, आंतकवादियों को कब्जे में लिया
जयनगर में आंतकवाद निरोधी दस्ता पटना ने बॉर्डर स्थित जयनगर स्टेशन के आरपीएफ बैरक पर मॉकड्रिल किया। मॉकड्रिल में बैरक में तीन आतंकवादियों के छुपे रहने की सूचना पर एटीएस स्कॉट टीम ने बैरक को घेरकर आंतकवादी को कब्जे में लिया।
Madhubani News | Jayanagar News | ATS QRT Team | आधुनिक कार्य शैली का प्रदर्शन
मॉकड्रिल में एटीएस टीम के जवानों ने काफी आधुनिक तरीके से अपने कार्य शैली का प्रदर्शन किया। जिसका नेतृत्व एटीएस डीआईजी पीके मंडल ने किया। मॉकड्रिल से पूर्व शहीद चौक स्थित एक विवाह भवन पर आंतकवाद निरोधी दस्ता के गठन व उद्देश्य पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया।
Madhubani News | Jayanagar News | ATS QRT Team | एटीएस डीआईजी पीके मंडल की अगुवाई में
जिसकी अध्यक्षता एटीएस डीआईजी पीके मंडल ने किया। सेमिनार में प्रोजेक्टर से एटीएस के गठन और कार्य करने के तरीकों तथा उपलब्धियों को दिखाया गया। कार्यक्रम में एसएसबी, आरपीएफ,जीआरपी, कस्टम, लोकल पुलिस,फायर ब्रिगेड के अधिकारी,स्टेशन के अधिकारी शामिल थे।
Madhubani News | Jayanagar News | ATS QRT Team | हर वक्त अलर्ट रहती है QRT Team
डीआईजी ने कहा एटीएस की क्यूआरटी टीम हर वक्त अलर्ट रहती है।सूचना पर तुरंत कार्रवाई करती है। सेमिनार में डीएसपी विपल्व कुमार,एटीएस डीएसपी रंजीत सिंह,नवीन कुमार, एसएसबी के सहायक कमांडेंट मनीष महतो, होम गार्ड डीएसपी संजय कुमार ,फायर अधिकारी, स्टेशन सीडीओ गोल्डेन कुमार,अधीक्षक आरके दास,आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज होरा, प्रभारी रमेश कुमार,जीआरपी थानेदार वीणा कुमारी,जयनगर एसएचओ अनूप कुमार, इंस्पेक्टर एसबी ठाकुर, एटीएस इंस्पेक्टर मनोज राय समेत अन्य अधिकारी व एटीएस स्कॉट टीम के जवान शामिल थे।