
सीवान से बड़ी खबर आ रही है जहां जिले में इंटरनेशनल फुटबॉलर से रेप की कोशिश हुई है। फुटबॉलर ने गांव के ही एक युवक पर रेप की कोशिश करने का आरोप लगाया है। फुटबॉलर ने बताया कि आरोपी ने कहा कि बहुत बड़ा खिलाड़ी बनती हो तुम्हारी इज्जत लूट लेंगे।
पीड़िता ने बताया कि गांव के ही एक युवक बिट्टू कुमार ने इसके साथ रेप करने की कोशिश की। युवक ने उसे खींचकर खेत में ले गया और रेप की कोशिश की। जिसके बाद पीड़िता ने हल्ला मचाया और युवक ने उसके सिर और सीने पर लात घूसे से मारा। इसकी शिकायत पीड़िता ने डीएम अमित कुमार पांडेय से की है।
पीड़िता बिहार फुटबॉल टीम की सदस्य है। कई बार नेशनल लेवल पर बिहार की ओर से खेल चुकी है। वह स्पेशल ओलिंपिक खेलने अमेरिका तक गई है। कई मेडल जीते हैं।
इधर, महिला फुटबॉलर ने बताया कि उसने सीवान के डीएम अमित कुमार पांडेय से न्याय की गुहार लगायी है। इतनी कम उम्र की यह महिला फुटबॉलर बिहार के अलावा देश के कई भागों में फुटबॉल खेल चुकी है। डीएम अमित कुमार पांडे ने महिला खिलाड़ी को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है।