Madhubani News| Benipatti News| तिसियाही उमगांव-बेनीपट्टी मुख्य सड़क पर Observers अचानक पहुंच गए।…शनिवार का दिन। खुली थी 24 दोहिया-चारपहिया वाहनों की डिक्की…SST Team-3 की चल रही थी जांच अभियान। चल रहा था वाहनों की जांच में Action…उसी दौरान गुजरता काफिला। जहां, लोकसभा चुनाव को लेकर एसएसटी दल-3 ने बेनीपट्टी के तिसियाही में सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक चार व दोपहिया वाहनों की डिक्की की जांच हो रही थी। इसी दौरान व्यय ऑब्जर्वर का काफिला भी गुजरा। हालांकि, रूका नहीं…लेकिन…।
Madhubani News| Benipatti News| मजिस्ट्रेट-बीपीआरओ मधुकर कुमार के नेतृत्व में जांच, हाथ लगा कुछ नहीं
बेनीपट्टी में लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) टीम-3 की ओर से शनिवार को मजिस्ट्रेट सह बीपीआरओ मधुकर कुमार के नेतृत्व में बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के तिसियाही में उमगांव-बेनीपट्टी मुख्य सड़क पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। हालांकि, जांच के दौरान टीम के हाथ कुछ नही लगा।
Madhubani News| Benipatti News| रोजाना चल रही वाहनों की जांच
एसएसटी दल की ओर से आधे से एक घंटे तक उक्त मार्ग स्थित चेकपोस्ट पर आने जाने वाली हर एक चार व दोपहिया वाहनों की जांच की गयी। एसएसटी दल की ओर से बाइक तथा दोपहिया वाहनों की डिक्की सहित अन्य पार्ट्स की बारीकी से जांच की गयी। एसएसटी मजिस्ट्रेट सह प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डीएम के निर्देश पर रोजाना सभी प्रकार के वाहनों की जांच की जा रही है़।
Madhubani News| Benipatti News| कैश, लिक्विड सहित अन्य अवैद्य वस्तुएं जो चुनाव कार्य को प्रभावित
कैश, लिक्विड सहित अन्य अवैद्य वस्तुएं जो चुनाव कार्य को प्रभावित कर सकती है़ को जप्त करने के लिए कार्रवाई की जा रही है़। क्योकि उस मानसिकता के लोग चुनाव कार्य को प्रभावित करने के मकसद से अक्सरहां दो व चारपहिया वाहनों की डिक्की, बैग, बोरी सहित अन्य स्थानों पर अवैद्य वस्तुएं छिपा कर ले जाने के फिराक में रहते हैं।
Madhubani News| Benipatti News| मुख्य रूप से अवैद्य कैश पकड़ने पर जोर
इसको पकड़ने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम द्वारा कई एसएसटी और एफएसटी टीम का गठन किया गया है़। साथ ही अलग अलग स्थानों पर जांच अभियान चलाते रहने का निर्देश दिया गया है़। इस आलोक में यह कार्रवाई की गयी है़। एसएसटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि मुख्य रूप से अवैद्य कैश पकड़ने पर जोर दिया जा रहा है़। अगर कोई अवैद्य कैश के साथ पकड़े जाते हैं तो कड़ी कार्रवाई होनी तय है।
Madhubani News| Benipatti News| ऑब्जर्वर जिला मुख्यालय से एसएसबी कैंप के लिए निकले थे
साथ ही, जांच के दौरान अधिक वैद्य कैश पकड़े जाने पर भी हिसाब और जानकारी देना आवश्यक होगा। बता दें कि जब एसएसटी दल वाहन जांच अभियान चला रही थी, उसी दौरान मधुबनी लोकसभा के व्यय प्रेक्षक भी अपने प्रशासनिक काफिले के साथ वहां से गुजरे, हालांकि वें कहीं रुके नही। सूत्रों की माने तो ऑब्जर्वर जिला मुख्यालय से एसएसबी कैंप के लिए निकले हुए थे। और बिना कहीं रुके सीधे वहीं पहुंचे। जांच के दौरान बेनीपट्टी थाना के एसआई अभिषेक कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थें।