back to top
16 अगस्त, 2024
spot_img

भागलपुर बम कांड के मास्टर माइंड मो.आजाद का कोर्ट में सरेंडर, खुलेंगे कई राज!, मलबे में मिला पिता का चप्पल तो रो पड़ी बेटी

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement
भागलपुर बम कांड के मास्टर माइंड मो.आजाद का कोर्ट में सरेंडर, खुलेंगे कई राज!
भागलपुर बम कांड के मास्टर माइंड मो.आजाद का कोर्ट में सरेंडर, खुलेंगे कई राज!

भागलपुर में तीन मार्च की रात हुए भीषण धमाके का मास्टरमाइंड मुहम्मद आजाद ने सोमवार को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरके रैना की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।

 

उसके न्यायालय में आत्मसमर्पण करने की सूचना पर व्यवहार न्यायालय के दोनों प्रवेश द्वार पर सादे लिबास में पुलिसकर्मी चौकसी बरते रहे और आजाद अपने को उनसे बचाते हुए नाटकीय अंदाज में आत्मसमर्पण कर दिया।

न्यायालय ने केस रिकार्ड का अवलोकन करते हुए उसके विरुद्ध हत्या, जानलेवा हमला, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में लगे आरोपों को देखते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इधर न्यायालय में तातारपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष सह धमाका कांड के जांच अधिकारी सुनील कुमार झा ने आजाद को रिमांड पर लेने की अर्जी देने की कवायद शुरू कर दी है। उक्त अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई होनी है। पुलिस आजाद को कड़ी सुरक्षा घेरे में न्यायिक हिरासत बाद जेल लेते चली गई।

जानकारी के अनुसार,  एक तरफ भागलपुर पुलिस और एसआईटी की टीम काजवलीचक में हुए धमाके के नामजद आरोपी मास्टरमाइंड मोहम्मद आजाद की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी। वहीं दूसरी ओर आजाद ने सोमवार को भागलपुर व्यवहार न्यायालय के एडीजे 7 आरके रैना के कोर्ट में पुलिसिया व्यवस्था को धता बताते हुए सरेंडर कर दिया। जहां से आजाद को पुलिस अभिरक्षा में भागलपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया।

जल्द ही रिमांड पर लेकर होगी पूछताछ
एसएसपी बाबूराम ने बताया कि आजाद को जल्द ही रिमांड पर लिया जाएगा। ताकि पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा सके। एसएसपी ने बताया कि पहले ही दिन से एसआईटी के लोग उसके लगे हुए थे।वहीं उन्होंने बताया कि रिमांड पर लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। रिमांड के लिए आईओ गए हैं। कोर्ट में आवेदन देंगे। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले पर भागलपुर के सीनियर एसपी बाबूराम ने बताया कि पुलिसिया दबाव के कारण मोहम्मद आजाद ने कोर्ट में सरेंडर किया है। पुलिस द्वारा उसे रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है। जो भी भागलपुर में हुए बम विस्फोट कांड में शामिल हैं, उसको चिन्हित कर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

भागलपुर बम कांड के मास्टर माइंड मो.आजाद का कोर्ट में सरेंडर, खुलेंगे कई राज!, मलबे में मिला पिता का चप्पल तो रो पड़ी बेटी
भागलपुर बम कांड के मास्टर माइंड मो.आजाद का कोर्ट में सरेंडर, खुलेंगे कई राज!, मलबे में मिला पिता का चप्पल तो रो पड़ी बेटी

इधर, भागलपुर के काजवालीचक में हुए बम धमाके के बाद एक बार फिर भावुक कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। बम धमाके में मारे गए 15 लोगों में गणेश सिंह भी शामिल थे।सोमवार को गणेश सिंह की छोटी बेटी रजनी मलबे से अपने पिता के सामान ढूंढने आयी। मलबे से उसे पिता का चप्पल और चश्मा मिला। जिसे देख उसकी आंख से आंसू निकलने लगे।

रजनी ने बताया कि वह दिल्ली में रहकर पढ़ाई करती थी। एक साल से पापा से मिल नहीं पाई थी और न ही उनका चेहरा देख सकी थी। घटना के बाद एक सहेली ने फोन कर जानकारी दी। पता चला पापा नहीं रहे। पापा ने कहा था होली में आ जाओ फिर चली जाना। घटना के दिन उससे पहले मेरी एक बहन आयी थी। पापा जहां सोते थे वहां दीदी को सुला दिया।

बेटी ने कहा कि पापा बाहर वाले रूम में सो गए। अब पापा नहीं रहे। घटना में उसकी मौसी की भी मौत हो गयी है। रजनी ने बताया कि पटाखे का कारोबार करने वाले पड़ोसी महेंद्र मण्डल से उनका कोई सम्पर्क नहीं था। उल्लेखनीय है कि तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक में हुए धमाके की जांच एटीएस, एफएसएल और एसआईटी कर रही है। फिलहाल अभी तक कुछ फलाफल सामने नहीं आया है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga का हैवान कन्हैया! विवाहिता से पहले दुष्कर्म, फिर ब्लैकमेलिंग, मारने की धमकी, वीडियो दिखाकर लाखों रुपए ऐंठे, अब?

गुस्सा, जिज्ञासा और न्याय की उम्मीद यह खबर दरभंगा में हैवानियत से जुड़ी है!...

दरभंगा के कॉलेज से दो पंखे चुराकर भाग रहा था युवक, लोगों ने घेरा –पढ़िए फिर क्या हुआ?

दरभंगा के कॉलेज से पंखा चुराकर भाग रहा था युवक, भीड़ ने रंगे हाथों...

दरभंगा में जब चोरी की मोबाइल का लॉक खुलवाने पहुंचा चोर तो क्या हुआ? पढ़िए

दरभंगा में फिल्मी स्टाइल चोरी का भंडाफोड़! सुपरवाइजर ने खुद पकड़ा अपना मोबाइल चोर।...

4 दिन से लापता 7वीं के छात्र की मिली गढ्ढे में जली हुई लाश –हत्या पर उग्र हुई भीड़?

4 दिन से लापता 7वीं का छात्र मिला लाश बनकर, चेहरे पर तेजाब और...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें