गंगा की लहरों के साथ अब फर्राटा भरेंगी गाड़ियां! भागलपुर और मुंगेर के बीच एक ऐसी सड़क बनने जा रही है, जो इन दोनों शहरों की तकदीर बदल सकती है. सालों से चर्चा में रही इस परियोजना ने अब वो निर्णायक मोड़ ले लिया है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार था.
ज़मीन पर उतरने लगी महत्वाकांक्षी परियोजना – Bhagalpur-Munger Marine Drive Project
भागलपुर और मुंगेर के बीच गंगा नदी के किनारे प्रस्तावित मरीन ड्राइव परियोजना अब कागजों से निकलकर ज़मीन पर उतरने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ चुकी है. बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (BSRDCL) ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव भागलपुर जिला प्रशासन को सौंप दिया है. इस कदम के साथ ही परियोजना के धरातल पर उतरने का रास्ता लगभग साफ हो गया है.
यह प्रस्ताव इस प्रोजेक्ट के लिए सबसे अहम पड़ाव माना जा रहा है, क्योंकि किसी भी बड़ी सड़क परियोजना की सफलता भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर ही निर्भर करती है. BSRDCL की ओर से प्रस्ताव मिलने के बाद अब जिला प्रशासन इस पर आगे की कार्रवाई शुरू करेगा.
क्या है B?hagalpur-Munger Marine Drive Project
यह परियोजना भागलपुर और मुंगेर को गंगा नदी के किनारे एक खूबसूरत और चौड़ी सड़क के माध्यम से जोड़ने का एक बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर प्लान है. इस मरीन ड्राइव के बनने से दोनों जिलों के बीच आवागमन बेहद सुगम और तेज हो जाएगा. इसके मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं:
- बेहतर कनेक्टिविटी: यह सड़क दोनों प्रमुख शहरों के बीच यात्रा के समय को काफी कम कर देगी.
- पर्यटन को बढ़ावा: गंगा किनारे बनने वाली इस सड़क से क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाएं बढ़ेंगी.
- आर्थिक विकास: सुगम परिवहन से व्यापार और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी गति मिलने की उम्मीद है.
यह प्रोजेक्ट न केवल एक सड़क होगी, बल्कि इलाके के विकास का एक नया गलियारा भी साबित हो सकता है.
अब आगे क्या होगा?
BSRDCL से प्रस्ताव मिलने के बाद, अब गेंद भागलपुर जिला प्रशासन के पाले में है. प्रशासन अब भूमि अधिग्रहण से संबंधित कानूनी प्रक्रियाओं को शुरू करेगा. इसमें जमीन की पहचान, उसका मूल्यांकन और मुआवजा वितरण जैसे महत्वपूर्ण चरण शामिल होंगे. भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसे निर्माण कार्य के लिए BSRDCL को सौंप दिया जाएगा, जिसके बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट पर काम एक साथ दोनों जिलों में शुरू किया जा सकता है ताकि इसे जल्द से जल्द पूरा किया जा सके.







