मई,3,2024
spot_img

Bihar Floor Test Live : RJD के 3 एमएलए गए सत्ता में…राजद का खेला खत्म, अवध बिहारी चौधरी हटे…लेकिन नीतीश पर तेजस्वी ने कह दी बड़ी बात..जीत लिया दिल

तेजस्वी ने सदन में कहा, नीतीश कुमार को दशरथ के रूप में हम उनको अपना पिता मानते हैं। कई बार उन्होंने कहा था कि यही करेगा यही करेगा। मजबूरियां रहीं होंगी। दशरथ की मजबूरियां थी राम को वनवास भेजने की। यह हम वनवास नहीं मानते। बल्कि पहली बार जब यह हमको दूर किए पता नहीं हमको आपको कि पहली बार क्यों हमसे दूरी बनाई, इसबार तो इन्होंने मुझे जनता के पास भेज दिया। दोबारा जब उन्होंने कहा ये ईडी सीबीआई बीजेपी वाला लगा देता है। हम तो आपको इज्जत देते थे दे रहे हैं। लेकिन, बिहार की जनता जानना चाहती है आखिर क्या ऐसा हो गया कभी इधर कभी उधर...आपने कहा था जेब से पैसा लगाकर लोगों को नौकरी देगा...चलिए नीतीश जी आपने मुझे बेटा कहा था, लेकिन कैकेये को जरूर पहचानिए। बहुत पगड़ी बांधे थे सम्राट चौधरी...ये हटाएंगें वो हटाएंगें...हमें विश्वास है हमारे एक और चाचा यहां बैठे हैं, जो सम्राट चौधरी को जरूर कहते होंगे पगड़ी उतार लो...कभी कोई सलाह, कोई स्टैंड भी लेना चाहिए...इससे नेताओं का ही नुकसान होता है। सम्राट चौधरी के पिता हमारे दल में रहे हैं। उनके शब्द नीतीश कुमार के बारे में क्या रहा हम यहां नहीं बताएंगें...लेकिन सुन लो भाई...इसी बिहार में बच्चा बच्चा से पूछ लीजिए कि नीतीशजी पर विश्वास है कि क्या कहता है...ए मोदी जी के गारंटी लेने वालों क्या मोदी जी गारंटी लेंगे कि ये फिर से पटलेंगे कि नहीं पलटेंगे.. हमको इसकी चिंता नहीं है लेकिन सम्राट बाबू आप लोग तो क्या-क्या बोलते थे, सब लोग जानते हैं, एक बात समझ लीजिए नीतीश कुमार आदरणीय हैं, कम से कम एक बार बता तो देते हम हैं कि नहीं हैं। बुलाकर बोल देते...हम आपको कुछ कहें हैं। कितना अच्छा हम लोग बात करते थे...मेरे मन में कोई खोट नहीं हैं। हमलोग मजबूती के साथ खुंटा गाड़के खड़े हैं...आज इतना तो आप कह सकते, हमारे मंत्रियों से कोई दिक्कत था, कहते हम बाहर से समर्थन दे देते कोई माय का लाल उसको नहीं हिला सकता। क्यों कि हम आपको अपना परिवार समझते हैं... आप यह कहते थे मोदी जी को उखाड़ फेंके अब आपका यह भतीजा मोदी जी को उखाड़ फेंकेंगा। हमारे साथ माले है कांग्रेस है...कब्जा छुड़वाने चले थे अब तो खुद कब्जा में...देख लीजिए...जितने मीडिया के लोग कब्जा हो गया है...कुछ लिखने देगा कुछ बोलने देगा...खैर हमलोग जो कहते हैं करते हैं, हमलोगों ने 17 महीनें काम किया है। जब हम सरकार बनाने गए थे...हमनें जो जनता से कमिटमेंट का काम था वह पूरा करना होगा...विजय जी ठीक है ना...फिर सिद्धार्थजी को भेजा गया...कैसे होगा पैसा नहीं है...लेकिन मैंने कहा होगा...70 दिनों के अंदर दो लाख नौकरी कैसे आया...इच्छाशक्ति होना चाहिए विलपावर होना चाहिए...जाति आधारित जनगणना ...खाली भाजपा वाले को छोड़कर...आप ही बताइएना क्या-क्या बोलते थे उस समय बीजेपी वाले...आप तो जानवे ना करते हैं। फिर भी वहां चले गए। कर्पूरी जी को मिला...आप कर्पूरीजी के साथ मेरे पिता के साथ काम कर चुके हैं आपको तो पता है....कर्पूरी जो कौन हटाया...यही जनसंघ वाले भाजपा वालों ने हटाया...आप कहां चले गए....उन्हीं के पास...

spot_img
spot_img
spot_img

बिहार में विधानसभा के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को हटा दिया गया है। बिहार विधानसभा में विश्वासमत से पहले स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने पद छोड़ दिया है। उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। बिहार विधानसभा में स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया। स्पीकर को हटाए जाने का प्रस्ताव पास हो गया। विपक्ष का कुल जोड़ 112 ही आया।

Bihar Floor Test Live : | स्पीकर को हटाए जाने के पक्ष में 38 विधायक खड़े हुए

Bihar Floor Test Live : | भाजपा के विधायक नंद किशोर यादव ने पेश किया था

स्पीकर को हटाए जाने के पक्ष में 38 विधायक खड़े हुए। स्पीकर को हटाने का प्रस्ताव भाजपा के विधायक नंद किशोर यादव ने पेश किया था। स्पीकर पद से अवध बिहारी चौधरी के हटने के बाद राजद के तथाकथित खेला करने की उम्मीदें शांत पड़ गई हैं।

Bihar Floor Test Live : | फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित कर लेगी यह तय हो गया है

अवध बिहारी चौधरी के पद छोड़ने के बाद डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी विधानसभा की कार्यवाही का संचालन कर रहे हैं। अब नीतीश सरकार (Nitish Government) फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित कर लेगी यह तय हो गया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Ghanshyampur News| बड़ी बहू की छोटी सोच... सास की जमकर पिटाई, बचाने आई छोटी बहू को भी पीटा...

Bihar Floor Test Live : | अवध बिहारी चौधरी को हटाया जाना महागठबंधन के लिए झटका है

अवध बिहारी चौधरी को हटाया जाना महागठबंधन के लिए झटका है। एनडीए सरकार बनाने के बाद से 28 जनवरी को ही वर्तमान अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी (Awadh Bihari Choudhary) को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव के लिए 128 विधायकों का हस्ताक्षर पत्र विधानसभा सचिव को सौंप दिया था।

Bihar Floor Test Live : | महागठबंधन के नेता खेल करने की बात कर रहे थे

जिस तरह की चर्चा थी और तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के नेता खेल करने की बात कर रहे थे ऐसे में लग रहा है कि उन्हें झटका लगा है। दरअसल बिहार में एनडीए सरकार को गिराने के लिए महागठबंधन के नेता पूरी तैयारी में थे। दो दिनों पहले से तेजस्वी यादव के आवास पर आरजेडी के सभी विधायकों को ‘नजरबंद’ कर दिया गया था। कहा जा रहा था कि जेडीयू और बीजेपी के कई विधायक सदन में नहीं आएंगे, लेकिन परिस्थितियां ऐसी नहीं बनीं।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News|Kusheshwarsthan News| राख की ढ़ेर में जमींदोज महादेव मठ गांव...300 घर राख...पहली सी सूरत हो गई बीती बात

Bihar Floor Test Live : | राजद को झटका सिर्फ अवध बिहारी चौधरी के हटने के कारण नहीं लगा है

राजद को झटका सिर्फ अवध बिहारी चौधरी के हटने के कारण नहीं लगा है। बल्कि उसके खेला करने के दावों को उसके अपने विधायकों ने झटका दे दिया है। राजद के विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रहलाद यादव सत्ता पक्ष के खेमे में बैठे हैं। यानि वे राजद के साथ सरकार के विश्वासमत में नहीं हैं।

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News| Bhojpur News| रेत माफिया के वर्चस्व का Bloody Game, कई राउंड फायरिंग, दो Laborers killed

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें