पटना, देशज न्यूज। होली के दिन मंगलवार को पूरे बिहार में अपराधियों ने 20 लोगों की हत्या कर दी। सबसे ज्यादा हत्याएं पटना व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में हुई। मंगलवार को जदयू नेता व दो कारोबारी भी अपराधियों की गोलियों के शिकार हो गए।
राजधानी पटना में होली की रात जदयू नेता कन्हैया कौशिक की उसकी ही पार्टी के सदस्यों ने गोली मारकर हत्या कर दी। दो लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। उन्हें प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी घटना पटना जिला के ही गोपालपुर थाना क्षेत्र की है। एक व्यक्ति ने अपने ही भाई की हत्या कर दी। घटना के बाद से आरोपी फरार है। बख्तियारपुर और बाढ़ थाना क्षेत्र से भी तीन लोगों की हत्या की सूचना है। पुलिस के अनुसार बाढ़ में एक शिक्षक को लोगों ने पीट- पीटकर हत्या कर दी।
बख्तियारपुर में एक युवक व एक नाबालिग की पत्थर से मारकर हत्या की गई है। सिर्फ पटना जिले में मंगलवार को पांच लोगों की हत्या हुई। नालंदा में 24 घंटे के अंदर चार लोगों की हत्या कर दी गई। पहली घटना नगरनौसा थाना क्षेत्र की है। अपराधियों ने राजेश यादव नामकर युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। दूसरी घटना दीपनगर थाना क्षेत्र की है। अपराधियों ने महेश मिस्त्री और गोखुलपुर ओपी थाना क्षेत्र में नीरज कुमार की हत्या कर दी जबकि बेना थाना क्षेत्र के चैनपुरा में मंटू कुमार को अपराधियों ने पीट -पीट कर मार डाला ।
आरा में होली के दिन देर रात एक बुजुर्ग को पीट -पीटकर जख्मी कर दिया गया जिसकी बुधवार की सुबह में मौत हो गई। समस्तीपुर और कटिहार में अपराधियों ने दो कारोबारी की गोलीमारकर हत्या कर दी। कटिहार के मनसाही में अपराधियों ने एक किराना कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि समस्तीपुर के विभूतिपुर में अपराधियों ने मवेशी कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। सीतामढ़ी में कारोबारी को लूटकर भाग रहे बाइक सवार अपराधियों को ग्रामीणों ने घेरकर पीट- पीटकर मार डाला जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा।
मुंगेर में दामाद के गायब होने पर ससुर के गोली मारने जाने की सूचना है। पुलिस के अनुसार शंकर राव का दामाद पिछले कुछ दिनों से गायब था। परिवार के लोग उसकी काफी दिनों से तलाश कर रहे थे। इस बीच होली के दिन शंकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या किसने की फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली है। गोपालगंज में बाइक से धक्का लगने से बाइक सवार युवक की पीट- पीट कर हत्या कर दी गई। इसमें एक युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। बेगूसराय शहर के लोहिया नगर में मजदूर की साइकिल बाइक में सटने पर दबंगों ने मजदूर की पीट-पीटकर जान ले ली ।
मृतक का नाम संजय बताया जा रहा है। एक अन्य घटना में साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सबदलपुर गांव में आलू खरीदने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने तीन लोगों को गोली मार दी जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि दो गंभीर रुप से घायल हैं। भागलपुर में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
अपराधियों ने सीवान में एक रिटायर्ड कर्मी की गोलीमारकर हत्या कर दी। नवादा में एक युवक ने अपने मित्र की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार युवक ने अपने मित्र की पत्नी को रंग लगा दिया था। इसको लेकर हुए विवाद में मित्र ने अपने ही मित्र की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना नवादा के वारिसलीगंज की है।