Madhubani News| Khutauna News| ललमनिया से Darbhanga जा रही बस ने बाइक सवार को कुचल डाला। मौके पर ही मौत हो गई। हादसा, खुटौना प्रखंड के ललमनियां थाना क्षेत्र के बारापट्टी चौक पर हुआ है। जहां, दरभंगा जा रही बस से कुचलकर हनुमान मंदिर के समीप रविवार की सुबह सात बजे बाइक सवार की मौत हो गई।
Madhubani News| Khutauna News| जय बाबा कंपनी की बस ने बाइक सवार को रौंदा
ललमनियां से दरभंगा की ओर जा रही जय बाबा कंपनी की बस ने अनियंत्रित होकर एक बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से उपचार हेतु खुटौना सीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने गंभीर हालत को देखते हुए उसे मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
Madhubani News| Khutauna News| 40 वर्षीय मो. युसूफ घर लौटने के दौरान हादसे की शिकार
वहीं इलाज हेतु सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में घायल व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के भेलहा निवासी 40 वर्षीय मो. युसूफ के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए मृतक के स्वजन मो. इस्राफील ने बताया कि वह अपने निजी काम से बाइक लेकर ललमनियां की तरफ गया था। जो घर की तरफ लौट रहा था।
Madhubani News| Khutauna News| रौंदने के बाद बस को लेकर स्टैंड पर गया, लगाकर फरार हो गया चालक
इसी क्रम में रोजमर्रा की तरह दरभंगा जाने वाली बस जिसका रजिस्टर्ड नम्बर बीआर 32 एस 5600 ने रौंद दिया। मानवता को शर्मशार करने वाली बात यह रही कि बस के चालक ने उक्त व्यक्ति को रौंदने के बाद बस को वापस बस स्टैंड में जा कर खड़ा कर दिया। और मौके से फरार हो गया।
Madhubani News| Khutauna News| पुलिस कर रही मामले की तहकीकात
घटना की खबर मिलते ही पहुंची पुलिस ने बस और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में लेकर विधिवत कार्रवाई में जुट गई। वहीं मृतक अपने पीछे पत्नी सगीरून खातून के अलावा चार बेटे और तीन बेटियों को छोड़ गया। जिनका रो-रोकर बुरा हाल है तो स्वजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सड़क दुघर्टना में हुई मौत मामले में इलाज के लिए जाने के क्रम में मौत हो गई। जिस पर विधिवत तरीके से कार्रवाई की जा रही है।