सीतामढ़ी से इस वक्त की बड़ी खबर है। यहां जिले के मेहसौल ओपी क्षेत्र के सुंदरनगर में खून के रिश्ते ही खून के प्यासे बन गए। रिश्ता ऐसा बिगड़ा एक भाई ने अपने ही भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी। मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा है, जहां छोटे भाई धीरज ठाकुर ने धारदार हथियार से अपने बड़े भाई स्व.शंकर ठाकुर के तीस वर्षीय पुत्र जितेंद्र ठाकुर की हत्या नाखुन काटने वाली औजार लहरनी से कर दी। पढ़िए पूरी खबर
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
जितेंद्र तीन भाई थे। इसमें दो सहोदर भाइयों में विवाद के बाद मारपीट हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने बड़े भाई की धारदार नाखुन काटने वाली औजार लहरनी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना का कारण कमरे के दरवाजे पर पानी गिराने को लेकर हुए विवाद को बताया गया है। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि जितेंद्र ठाकुर व धीरज ठाकुर दोनों नशे का आदी था। दोनों शराब, गांजा व नशे की दवा लेता था। घटना की रात रोज की तरह दोनों नशे में धुत थे। जितेंद्र के कमरे के बाहर पानी गिरा था। जिस पर फिसलकर उसकी मां रंजना देवी गिर गई।
इस पर जितेंद्र ठाकुर ने छोटे भाई धीरज पर पानी गिराने का आरोप लगाते हुए उसे फटकार लगाई। इसके बाद दोनों भाईयों में विवाद होने लगा। इसी दौरान धीरज ने पूजा घर में रखा लहेरनी(नाखून काटने का औजार )से बड़े भाई के सीने पर वार कर दिया। जितेंद्र बिछावन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मेहसौल थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक जितेंद्र ठाकुर का अपने छोटे भाई से पहले से ही विवाद था।
गुरुवार की देर रात्रि दोनों में फिर से झगड़ा शुरू हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा। पुलिस हत्या करने वाले से पूछताछ कर रही है।