मई,3,2024
spot_img

BSEB 12th Exam 2024 | Inter Exam 2024 | छात्रों का उपद्रव, पुलिस ने चटकाईं लाठी, छात्रा बाउंड्री वॉल कूदकर पहुंची, पत्थर बरसे, हंगामा

पहले दिन 1 फरवरी को साइंस में बायोलॉजी, आर्ट्स में फिलासफी की परीक्षा है। दूसरी पाली में आर्ट्स और कॉमर्स के लिए इकोनॉमिक्स की परीक्षा होगी। ठंड को देखते हुए बोर्ड ने इस बार परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को जूते-मोजे पहनने की अनुमति दी है। पूरे बिहार में कुल 6,26,431 छात्राएं और 6,77,921 छात्रों सहित 13,04,352 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। पढ़िए कहां-कहां हुआ हंगामा, कैसा रहा नजारा

spot_img
spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

spot_img

Inter Exam 2024 |BSEB 12th Exam 2024 | आज से शुरू हो चुका है। मगर, परीक्षा सेंटरों पर हालात पूर्ववत ही दिखे। न सरकार बदलने की कोई हरकत दिखी ना ही परीक्षा देने दिलाने का कोई पैटर्न ही बदला दिखा।

BSEB 12th Exam 2024 | Inter Exam 2024 | क्या जंगलराज क्या मंगल राज। सिस्टम एक ही ढ़र्रे पर

यूं ही छात्रों का उपद्रव। पुलिस का लाठी चटकाना। छात्रा का बाउंड्री वॉल कूदकर पहुंचना और लेट होने पर हंगामा। यानि, सूरत-ए-हाल में नई सरकार का कहीं बोलबाला नहीं दिखा। क्या जंगलराज क्या मंगल राज। सिस्टम एक ही ढ़र्रे पर। पढ़िए कहां क्या हुआ?

BSEB 12th Exam 2024 | Inter Exam 2024 | क्या जंगलराज क्या मंगल राज। सिस्टम एक ही ढ़र्रे पर

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा आज से शुरू हो रही है। इसके लिए पूरे प्रदेश में 1523 सेंटर बनाए गए। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 तक चलेगी।

BSEB 12th Exam 2024 | Inter Exam 2024 | आक्रोशित छात्राओं ने स्कूल गेट को ईंट-पत्थर से तोड़ने लगीं

भागलपुर शहर में गुरुवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हुई। शहर के क्राइस्ट चर्च गर्ल्स हाई स्कूल में 9:02 पर सुल्तानगंज के मुरारका कॉलेज की छात्राएं पहुंची थीं। लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। इसके बाद आक्रोशित छात्राओं ने स्कूल के गेट को ईंट-पत्थर से तोड़ने का प्रयास किया गया। छात्राओं ने पत्थर बरसाए, फिर दीवार फांदकर अंदर चली गईं। हालांकि उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया और केंद्र से बाहर कर दिया गया।बांका के 28 परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 144 लागू है। जिला मुख्यालय के अलावा अमरपुर, बाराहाट, कटोरिया, फुली डूमर और रजौन प्रखंडों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

BSEB 12th Exam 2024 | Inter Exam 2024 | कुछ छात्र-छात्राएं दीवार को फांदकर परीक्षा केंद्र में घुसे

इस बीच, नालंदा से जो खबर आ रही है वह चौंकाती है। इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान कुछ छात्र एसएस बालिका उच्च विद्यालय के परीक्षा केंद्र पर लेट से पहुंचे। इसके कारण उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। इसे लेकर छात्रों ने विरोध किया। कुछ छात्र-छात्राएं दीवार को फांदकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर गए। इसके बाद और छात्र-छात्राएं भी दीवार को फांदने का प्रयास कर रहे थे।

BSEB 12th Exam 2024 | Inter Exam 2024 | चटकीं हल्की लाठी मगर ठंड में मारा इसी लाठी ने करंट, हिरासत में पहुंचा एक छात्र, आरोप भी हैं

इस दौरान मजबूरन पुलिस को हल्के बल का प्रयोग भी करना पड़ा। भीड़ पर लाठी चटकाते हुए एक छात्र को हिरासत में भी लिया गया। छात्रों और उनके अभिभावकों का आरोप है कि सुबह 9:00 बजे ही परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया गया था, जिसके कारण काफी संख्या में छात्र प्रवेश नहीं कर सके।

BSEB 12th Exam 2024 | Inter Exam 2024 | समय पर पहुंचे भी मगर जाने नहीं दिया गया, प्रशासन कह रहा, भीड़ को हटाया गया

कई छात्रों ने ये भी आरोप लगाया है कि 9:30 से परीक्षा का समय निर्धारित था, हम लोग 9:00 बजे ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे, इसके बावजूद हमें प्रवेश नहीं दिया गया है। इस मामले में बीडीओ अंजन दत्ता ने बताया कि समय से परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंचने वाले छात्रों को प्रवेश नहीं दिया गया है और भीड़ को यहां से हटाया गया है।

Inter Exam 2024 | बाउंड्री कूदकर अंदर गईं भी मगर पहुंच गई लाल टोपी…मगर रिक्वेस्ट सुनी

पटना के बांकीपुर गर्ल्स स्कूल में लेट होने के बाद एंट्री नहीं मिलने पर छात्राएं बाउंड्री वॉल कूदकर अंदर पहुंचीं। अंदर जाते ही सभी को पुलिस ने रोक लिया है। इसके बाद थोड़ी देर तक जमकर हंगामा हुआ हालांकि छात्राओं की रिक्वेस्ट पर पुलिस ने उन्हें परीक्षा के लिए जाने दिया।

BSEB 12th Exam 2024 | Inter Exam 2024 | ट्रैफिक जाम, समय का हवाला, अज्ञानता सबकुछ दिखा…ऐसे छात्रों और अभिभावकों को भी समय रहते सोचना होगा…खैर

बिहारशरीफ में 33 परीक्षा केंद्र, राजगीर में 3 परीक्षा केंद्र तथा हिलसा में 5 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा का आयोजन हो रहा है। इसी बीच लेट होने के कारण कई परीक्षार्थियों को प्रदेश नहीं दिया गया जिसके बाद छात्रों ने हंगामा किया। कुछ छात्राएं गेट और दीवार फांदकर अंदर प्रवेश करती हुई नजर आईं। वहीं, कुछ बच्चों ने कहा कि उन्हें समय की जानकारी नहीं थी तो कुछ ट्रैफिक जाम का हवाला दिया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Ghanshyampur News| "...आशिकी के लिए"...दो बच्चों को छोड़, दो बच्चों को ले गई... लौटी ही नहीं...

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें