back to top
5 जुलाई, 2024
spot_img

मीठापुर सब्जी मंडी में सब्जी बेच रहे विक्रेताओं पर चला बुलडोजर, करोड़ों खाक

spot_img
Advertisement
Advertisement

पटना में अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर निगम ने आज जगह-जगह पर बुलडोजर चलवाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज राजधानी की सबसे बड़ी सब्जी मंडी मीठापुर में नगर निगम की ओर से अतिक्रमण कर सब्जी बेच रहे विक्रेताओं के दुकान पर बुलडोजर चलाया गया।

सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि पटना जिलाधिकारी ने 70 फीट पर जो जगह सब्जी बेचने के लिए आवंटित किया है,वह जगह काफी छोटी है। जबकि सब्जी विक्रेताओं की संख्या लगभग 400 के ऊपर है। और अगर 70 फीट की बात की जाए तो वहां महज 40 से 45 सब्जी विक्रेता ही जगह पा सकते हैं, बाकी सब्जी विक्रेता वहां जगह ना मिलने की वजह से सड़कों पर सब्जी बेचने को मजबूर हैं।

इसके बाद सब्जी विक्रेताओं ने इसका विरोध भी शुरू कर दिया गया। लेकिन, इसके बाबजूद नगर टीम की टीम अपना काम कर चलते बनी। वहीं, नगर निगम के इस एक्शन का विरोध करते हुए सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि, सबसे पहले सरकार को हमारी समस्याओं को सुनना चाहिए।

यह भी पढ़ें:  Gopal Khemka Murder| बिहार के नामचीन उद्योगपति Gopal Khemka की हत्या, क्या बेटे की हत्या से जुड़ा है कोई गहरा राज? जानिए अब तक Mishmash-कौन है खेमका परिवार का शिकारी?

सरकार के तरफ से हमें सब्जी बेचने के लिए जगह आवंटित करना चाहिए। उनका कहना है कि, हमलोग भी सरकार को टैक्स देते हैं, ऐसे में यदि सरकार को यह लगता है कि हमलोग कम टैक्स दे रहे हैं तो एक्स्ट्रा टैक्स भी लेना चाहिए, हमलोग इसके लिए भी तैयार हैं।

सब्जी विक्रेताओं ने पटना जिला अधिकारी से गुहार लगाते हुए कहा कि हम लोगों को अभिलंब दूसरी जगह मुहैया कराई जाए। जहां हम सभी सब्जी विक्रेता आराम से अपने व्यापार को कर सकें, और इसके लिए हम सभी लोग सरकार को हर तरह का टैक्स देने के लिए तैयार है।

 

यह भी पढ़ें:  Gopal Khemka Murder| बिहार के नामचीन उद्योगपति Gopal Khemka की हत्या, क्या बेटे की हत्या से जुड़ा है कोई गहरा राज? जानिए अब तक Mishmash-कौन है खेमका परिवार का शिकारी?

वहीं, कुछ लोगों का कहना था कि, इसको लेकर वो लोग राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तक गुहार लगा चुके हैं। अब बस उन्हें यह उम्मीद है कि, सरकार के तरफ से उनके लिए जल्द ही कोई नई जगह आवंटित की जाएगी।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में ट्रक भरकर अंडे के ट्रे में ‘गंदा धंधा’! बहादुरपुर पुलिस की ‘बहादुरी’

2597 लीटर विदेशी शराब बरामद! दरभंगा में अंडे के ट्रे में छिपाकर ले जाई...

Darbhanga Big Action | बेनीपुर पेयजल संकट पर बड़ी कार्रवाई! 3 अभियंता सस्पेंड – जानिए पूरा मामला

पेयजल संकट पर बड़ी कार्रवाई! बेनीपुर में 3 अभियंता सस्पेंड, जनता का गुस्सा फूटा।...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें