बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार मंत्रिमंडल का विस्तार 16 अगस्त को होना है। इस बीच बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि इस कैबिनेट में कांग्रेस कोटे से तीन मंत्री शपथ लेंगे।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
भक्त चरण दास आज दिल्ली से पटना लौटे। शनिवार को उन्होंने दिल्ली में लालू यादव से मुलाकात की थी। आज यहां उन्होंने बताया कि 16 अगस्त को शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कांग्रेस से दो लोग मंत्री पद की शपथ लेंगे जबकि एक मंत्री पद अगले कैबिनेट विस्तार के बाद और दिया जाएगा। साथ ही कहा कि अभी तीन मंत्रियों के नाम तय नहीं है लेकिन सोमवार तक नाम तय हो जायेगा।
कांग्रेस की ओर से 4 सीटों की मांग पहले से की जा रही थी। लेकिन पार्टी को 3 से ही संतोष करना पड़ा। महागठबंधन के नेताओं से बातचीत के बाद भक्त चरण दास ने मीडिया को दिए बयान में यह बात बताई। उन्होंने कहा कि तत्काल कांग्रेस से दो मंत्री ही शपथ लेंगे। उन्होंने बताया कि भविष्य में होने वाले कैबिनेट के विस्तार में पार्टी से एक मंत्री को शामिल किया जाएगा। अभी तक कांग्रेस के उन नेताओं का नाम तय नहीं किए गए हैं, जो मंत्री बनने वाले हैं।
भक्त चरण दास ने भले ही अपने तीन मंत्रियों के नाम के बारे में खुलासा नहीं किया है, लेकिन जिन नामों को लेकर सबसे ज्यादा संभावना जताई जा रही है, उनमें डॉ मदन मोहन झा, अजीत शर्मा, शकील अहमद खान और राजेश कुमार राम के नाम शामिल हैं।