मई,4,2024
spot_img

बेगूसराय में असरदार रहा चक्का जाम, दोनों एनएच और ग्रामीण सड़कों पर ठप रहा यातायात

spot_img
spot_img
spot_img

बेगूसराय, देशज न्यूज। केंद्र सरकार की ओर से  लाए गए तीनों कृषि कानून के विरोध एवं किसान आंदोलन के पक्ष में विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से शनिवार को आहूत एक घंटे के चक्का जाम का बेगूसराय में जबरदस्त असर देखा गया। इस दौरान एनएच-28 एवं एनएच-31 पर यातायात पूरी तरह से ठप रहा।

बंद समर्थकों ने जिला मुख्यालय के बस स्टैंड चौक एवं ट्रैफिक चौक के अलावे बछवाड़ा, तेघड़ा, बलिया एवं साहेबपुर कमाल में सड़क जाम कर एक घंटे तक यातायात ठप रखा। इस दौरान विभिन्न ग्रामीण सड़कों पर भी यातायात ठप रखा गया। जिसके कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई। चक्का जाम के दौरान अनिवार्य सेवाओं को इससे मुक्त रखा गया, लेकिन जाम लगे रहने के कारण एंबुलेंस समेत अन्य वाहनों को भी निकलने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा। प्रशासन की ओर से आंदोलन के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे। तमाम चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस तैनाती के साथ समाहरणालय के समीप अग्निशमन वाहन को अलर्ट मोड पर रखा गया था।बेगूसराय में असरदार रहा चक्का जाम, दोनों एनएच और ग्रामीण सड़कों पर ठप रहा यातायात

ट्रैफिक चौक एवं बस स्टैंड के समीप एनएच जाम कर बैठे राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव, पूर्व विधायक अवधेश राय एवं राजेन्द्र सिंह, भाजपा नेता अनिल कुमार अंजान, युवा कांग्रेस नेता रत्नेश  आदि ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा तीन खतरनाक कृषि बिल लाकर देश के किसानों पर दमनकारी नीति के तहत अत्याचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani Lok Sabha Elections| 11 के कटे पत्ते, 23 में 12 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव

लोकतांत्रिक तरीके से अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति की ओर से बिल वापस लेने को लेकर लगातार आंदोलन चलाया जा रहा है, लेकिन आंदोलन को दबाने के लिए सरकार तरह-तरह के अफवाह फैला रही है। 50 से अधिक किसान की मौत हो चुकी है लेकिन सरकार को सुनने को तैयार नहीं है। देशव्यापी आंदोलन के बाद भी सरकार अगर बिल वापस नहीं लेती है तो और अधिक उग्र आंदोलन किया जाएगा। बेगूसराय में असरदार रहा चक्का जाम, दोनों एनएच और ग्रामीण सड़कों पर ठप रहा यातायात

 

यह भी पढ़ें:  Railway News| Bihar News| विशेष किराए पर चलेंगी Summer Special Trains... यात्रियों कृपया ध्यान दें,Darbhanga, Madhubani, Samastipur के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन, Sleeper Class और General Second Coach के साथ

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें