
छपरा, देशज टाइम्स। जिले के अमनौर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बीती देर रात पकड़ीडीह गांव में घर में सो रही दो बहनों पर बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया।
बड़ी बहन की मौत, छोटी जिंदगी-मौत से जूझ रही
हमले में 22 वर्षीय रूबी देवी (पत्नी – धनंजय कुमार गुप्ता) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसकी छोटी बहन 19 वर्षीय निशा कुमारी (पिता – टुनटुन साह, निवासी ब्रह्मपुर मोहल्ला, छपरा) गंभीर रूप से घायल हो गई। निशा को पहले अमनौर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, फिर सदर अस्पताल और आखिरकार हालत नाजुक देखते हुए पीएमसीएच, पटना रेफर किया गया।
परिवार में मचा कोहराम, पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद घर में हड़कंप मच गया। परिवार वालों की सूचना पर अमनौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
डीएसपी और एफएसएल टीम पहुंची मौके पर
जांच को गंभीरता से लेते हुए थाना अध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे, वहीं सूचना मिलते ही डीएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से सैंपल कलेक्ट किया है। पुलिस ने कहा है कि घटना का शीघ्र ही उद्भेदन किया जाएगा और जांच जारी है।