Muzaffarpur News | Gaighat News |…और जब गायघाट सरफुद्दीनपुर हाई स्कूल पहुंचे अग्निशमनकर्मी सुरज कुमार और लगा दी आग…जहां मौका था अग्निशमन विभाग की ओर से बच्चों को आग से बचाव व बुझाने के तरीके की विस्तृत जानकारी देना। मौके पर फायर ब्रिगेड दस्ता ने स्कूली बच्चों और कर्मियों को बताया कैसे आग से करना है बचाव और कैसे बुझाने हैं, बताए तरीके।
अग्निशमन विभाग से आई टीम ने सरफुद्दीनपुर हाई स्कूल में मॉक ड्रिल के जरिए सिखाया
अग्निशमन विभाग से आई टीम ने सरफुद्दीनपुर हाई स्कूल में मॉक ड्रिल के जरिए सिखाया बचाव के गुर सिलिंडर में आग लगी और एक बच्चे ने भींगी हुई चादर फौरन सिलिंडर के चारो ओर लपेट दिया। आग बुझ गई। शुक्रवार को स्कूल में अग्निशमन कर्मी सुरज कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से आग से बचाव और सुरक्षा के बारे में बच्चों को जानकारी दी जा रही थी।
सुरज कुमार और उनकी टीम ने
अग्निशमन विभाग से आए सुरज कुमार और उनकी टीम ने मॉक ड्रिल के दौरान अग्निशमन यंत्र का प्रदर्शन किया और इस्तेमाल के तरीके समझाए। उन्होंने स्कूल के कर्मियों को प्रशिक्षित भी किया। यंत्रों का डेमो भी किया गया। डेमो में एक सिलिंडर का पाइप खोल कर आग लगा दिया गया। इस आग को कई तरीके से बुझाना सिखाया गया।