back to top
⮜ शहर चुनें
जनवरी, 6, 2026

Darbhanga News| बाबा कुशेश्वरस्थान में जलाभिषेक को पहुंचे 1 लाख महादेव भक्त

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

Darbhanga News| बाबा कुशेश्वरस्थान में जलाभिषेक को पहुंचे 1 लाख महादेव भक्त| जहां, दूसरी सोमवारी। बाबा कुशेश्वरस्थान का दरबार। अहले सुबह तीन बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ शिवगंगा घाट के पवित्र जल में स्नान (1 lakh Mahadev devotees reached Darbhanga’s Baba Kusheshwarsthan for Jalabhishek) करती मिलती है। जहां, गजेंद्र नारायण सिंह धर्मशाला के रास्ते में बनाए गए घुमावदार बेरिकेडिंग से महिला और पुरूष शिवभक्तों की अलग-अलग कतार में मंदिर परिसर में प्रवेश करते देखना अदभुत नजारा था।

- Advertisement -

Darbhanga News| मंदिर के पट खुलने का इंतजार करते भक्तों की इंतजार करती सांसों में बस एक ही नाम था शिव।

चंद्रकूप से पवित्र जल लेकर कतारबद्ध खड़े होकर हर-हर महादेव की जयकार करते हुए मंदिर के पट खुलने का इंतजार करते भक्तों की इंतजार करती सांसों में बस एक ही नाम था शिव। अहले सुबह मंदिर के प्रधान पुजारी और पंडा समाज ने जैसे ही सरकारी पूजा संपन्न होने के बाद मंदिर का पट आम लोगों के लिए खोला। पूजा-अर्चना और जलाभिषेक के लिए बारी-बारी मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश शुरू हो गया।

- Advertisement -

Darbhanga News| पूजा पर प्रतिबंध का असर श्रद्धालुओं की मायूसी बयां कर रही थी

गर्भगृह में श्रद्धालुओं का शिवलिंग पर फुल, बेलपत्र, अक्षत से जलाभिषेक का अदभुत सुख उनकी समृद्धि की पूरी कामना कर रही थी। वहीं, पूजा के बाद श्रद्धालुओं को गर्भगृह के दक्षिणी गेट से होते  मंदिर के पश्चिमी द्वार से बाहर निकलते कार्यकर्ताओं की टोली खास दिखी। हालांकि, मंदिर परिसर में स्थापित अन्य देवी-देवताओं को पूजा पर प्रतिबंध का असर श्रद्धालुओं की मायूसी बयां कर रही थी।

- Advertisement -

शिवनगरी में बड़े वाहनों के प्रवेश पर सख्त रोक लगाई गई थी। इसके लिए शिवमंदिर के गेट, थाना के बगल में, काली मंदिर के पास, असमा डिहवार स्थान के पास, जगतारणी ट्रेडर्स के पास तथा पारों स्कूल के पास बेरियर लगाया गया था साथ ही हर बेरियर पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल मौजूद थे|

Darbhanga News| सुरक्षा का जायजा एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी लगातार ले रहे थे।

वही, श्रद्वालुओं की सुरक्षा का जायजा एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी लगातार ले रहे थे। साथ में, न्यास समिति के उपाध्यक्ष बाबूकांत झा लगातार माइक से आवश्यक जानकारी भक्तों तक पहुंचा रहे थे। वहीं बिरौल सर्किल इंसपेक्टर सुरेश राम सुबह शिवनगरी पहुच कर स्थिति का जायजा लिया| थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिह भीड़ को नियंत्रित करने में स्वयं जुटे रहे।

Darbhanga News| थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया

लगभग एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दूसरी सोमवारी को जलाभिषेक किया।  थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया,पहली सोमवारी से कुछ कम भीड़ थी। भक्तों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो, इसके लिए महिला और पुरूष पुलिस बल विभिन्न स्थानों पर तैनात दिखे।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

सस्ता Crude Oil: भारत की अर्थव्यवस्था के लिए खुशखबरी या महज एक उम्मीद?

Crude Oil: वैश्विक भू-राजनीति में हो रहे बड़े बदलाव अब कमोडिटी बाजार पर सीधा...

Lokah Chapter 2: इस दिन होगी ‘महा-फिल्म’ की वापसी! जानिए शूटिंग से लेकर रिलीज तक का पूरा प्लान

Lokah Chapter 2 News: सिने प्रेमियों के दिलों पर राज करने वाली 'लोकाह चैप्टर...

चंद्र ग्रहण 2026: इस वर्ष का पहला चंद्र ग्रहण

Chandra Grahan 2026: ब्रह्मांड की अलौकिक घटनाओं में से एक चंद्र ग्रहण का विशेष...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें