सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) की अधिसूचना जारी होते ही अलीनगर विधानसभा क्षेत्र (81) में चुनावी हलचल तेज हो गई है। प्रशासन शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव (Free & Fair Election) के लिए पूरी तरह सक्रिय हो गया है।
नामांकन प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू
निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू होगी। इसके लिए अनुमंडल मुख्यालय में बैरिकेडिंग, पुलिस बल की तैनाती, और दंडाधिकारी (Magistrate) की नियुक्ति की गई है।
19 कोषांग गठित – हर क्षेत्र के लिए अधिकारी जिम्मेदार
चुनाव संचालन के लिए कुल 19 कोषांग (Election Cells) बनाए गए हैं, जिनमें प्रत्येक में एक से अधिक पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है। इनमें प्रमुख इस प्रकार हैं:
कार्मिक कोषांग (Personnel Cell) – प्रभारी: बीडीओ प्रीति कुमारी, चार अन्य अधिकारी सहित।
ईवीएम कोषांग (EVM Cell) – प्रभारी: ललित कुमार मिश्रा (वीडीओ, अलीनगर)।
सामग्री कोषांग (Material Cell) – प्रभारी: बीडीओ रजनीश कुमार (घनश्यामपुर)।
नामांकन कोषांग (Nomination Cell) – रजनीश कुमार सहित चार पदाधिकारी।
स्वीप कोषांग (SVEEP Awareness Cell) – प्रभारी: बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अंजू कुमारी।
वाहन कोषांग (Vehicle Management) – प्रभारी: अलीनगर सीओ शिवम कुमार।
विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा (Law & Order) – प्रीति कुमारी सहित पांच पदाधिकारी।
आचार संहिता अनुपालन (MCC Monitoring) – प्रीति कुमारी सहित छह अधिकारी।
मीडिया कोषांग (Media Monitoring Cell) – प्रभारी: रामकुमार ठाकुर (प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी)।
व्यय अनुश्रवण (Expenditure Monitoring) – प्रभारी: दिलीप कुमार गुप्ता।
संचार योजना कोषांग (Communication Plan) – प्रभारी: मोनिका (आपूर्ति पदाधिकारी)।
मतदाता सूची प्रबंधन (Voter List Management) – प्रभारी: प्रीति कुमारी।
वज्र गृह व मतगणना (Strong Room & Counting) – प्रीति कुमारी सहित तीन अधिकारी।
आईटी एवं तकनीकी कोषांग (IT Application Support) – सुदीप शंकर झा।
लोक शिकायत निवारण (Public Grievance Cell) – स्मृति भारद्वाज सहित तीन अधिकारी।
वीडियोग्राफी एवं वेबकास्टिंग (Webcasting & Monitoring) – सुदीप शंकर झा सहित आठ अधिकारी।
निर्वाची पदाधिकारी कर रहे खुद निगरानी
सभी कोषांगों की वरिष्ठ देखरेख (Overall Supervision) स्वयं भूमि सुधार उपसमाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह कर रहे हैं।
उन्होंने कहा —
” शांतिपूर्ण मतदान हमारा पहला लक्ष्य है, और इसके लिए सभी अधिकारी एवं पुलिस बल पूरी तत्परता से तैनात हैं। “