प्रभाष रंजन, दरभंगा | घनश्यामपुर थाना क्षेत्र में जातिसूचक गाली और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता अर्चना देवी ने एससी-एसटी थाना में गांव के ही छोटू राय के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
Darbhanga News: क्या है पूरा मामला?
पीड़िता का आरोप है कि छोटू राय नशे की हालत में उनके घर आया और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज की। जब उन्होंने विरोध किया, तो मारपीट कर दी, जिससे वह और उनके पति बलराम बांतर घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
गोपालपुर में भी मारपीट और लूटपाट का मामला
इधर मनिगाछी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में भी जातिसूचक गाली, मारपीट और लूटपाट का मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित लक्ष्मण महतो ने गांव के परमानंद यादव, शंकर यादव, संजीव यादव और मुनेश्वर यादव के खिलाफ शिकायत दी है।
पीड़ित ने लगाए ये आरोप:
- जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली दी गई।
- मारपीट कर पॉकेट से 1000 रुपये और गले से सोने की चेन हनुमानी सहित छीन ली गई।
- थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई।
पुलिस ने दोनों मामलों में की कार्रवाई
एससी-एसटी थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया –
दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है
पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आरोपियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी